AIN NEWS 1: नोएडा अभी तक तो आपने सुना होगा कि किसी बिल्डर ने उस आम आदमी को लगा दिया चुना, लेकिन क्या कभी आपने हो कि बिल्डर को ही किसी प्रॉपर्टी डीलर ने लगा दिया ताकड़ा चुना। जी हां ऐसा एक मामला नोएडा में देखने को मिला है। नोएडा का एक प्रॉपर्टी डीलर एनसीआर के एक नामी बिल्डर पर काफ़ी ज्यादा भारी पड़ गया और उसको क़रीब 64 लाखों का चूना लगा दिया। आरोप है कि हड़पे पैसे वापस मांगने पर बिल्डर को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इसको लेकर पीड़ित बिल्डर ने एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मे अब पुलिस में लिखित शिकायत दी है।
जान ले क्या है यह पूरा मामला
जाने पुलिस को अपनी शिकायत देते हुए नेपाल डबास ने बताया कि वह सेक्टर-2 वसुंधरा गाजियाबाद का ही निवासी है। और उसकी एक रियल स्टेट कंपनी है जो नोएडा के विभिन्न जगहों में फ्लैट और मकान बनवाने का काम किया करती है। नेपाल ने बताया कि उनको फ्लैट बनवाने के लिए जमीन की जरूरत पड़ती रहती हैं। और इसके लिए ही उसने जय भगवान चौहान से संपर्क किया। भगवान चौहान ने नेपाल डबास को बताया कि उनके जानने वाले की बरौला में काफी ज्यादा जमीन है और वहां पर उनके द्वारा बहुत से फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं। जैसे ही नेपाल डबास ने यह जमीन देखी तो उसे वह जमीन पसंद आ गई और 2019 में जय भगवान चौहान ने नेपाल को जमीन के मालिकों से भी मिलवाया जहां पर नेपाल की मुलाकात पुनीत शर्मा, शिप्रा शर्मा और कमलेश शर्मा से करवाई।
यह दो बार खरीदी गई जमीन
इसके बाद 22,000 रूपये प्रति वर्ग मीटर जमीन में यह सौदा तय हुआ नेपाल ने अपनी कंपनी ड्रीम कंफर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के अकाउंट से इन्हे तीन बार में 16.5 लाख रुपए चेक के माध्यम से जमीन के मालिकों को ट्रांसफर भी कर दिए। वहीं इसके बाद भी नेपाल को और अधिक जमीन की जरुरत थी जिसके लिए उसने 2020 में फिर पुनीत शर्मा से ही कांटेक्ट किया। रजिस्ट्री के तौर पर 42,88,000 रुपए मालिकों को फिर ट्रांसफर कर दिए।
यह प्रॉपर्टी निकली शत्रु संपत्ति, इसपर हुई है चार पर एफआईआर
जब उसने प्रॉपर्टी के कागज जांचें तो वह कागज़ फर्जी निकले तब उसे एहसास हुआ कि बेची गयी प्रॉपर्टी तो एक कस्टोडियन प्रॉपर्टी है यानि कि यह तो शत्रु संपत्ति है। पीड़ित का आरोप है कि शत्रु संपत्ति के नाम पर ही इन ठगों ने 64,88,000 उससे हड़प लिए हैं। साथ ही जब हड़पे गए पैसे वापस मांगने पर अब इस पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इसको लेकर पीड़ित पुलिस को धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर ही पुनीत शर्मा, शिप्रा शर्मा, कमलेश शर्मा और जय भगवान चौहान के खिलाफ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब इसकी जांच कर रही है। इनमें से 3 लोग तो दिल्ली निवासी है, तो एक नोएडा का रहने वाला है।