AIN NEWS 1:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशांबी थाना इलाके के वैशाली में बृहस्पतिवार शाम करीब पौने छह बजे अपने छोटे भाई को ट्यूशन से लेने गई 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा अचानक से लापता हो गई। डेढ़ घंटे तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके अपहरण की सूचना दी। इस मामले मे कौशांबी पुलिस साढ़े सात घंटे दौड़ने के बाद छात्रा को उसके घर के पास से ही चार मंजिला बिल्डिंग की छत से सकुशल बरामद कर लिया। दरअसल छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मां की डांट से काफ़ी ज्यादा नाराज होकर घर से निकली थी। इस मामले में डीसीपी विवेक चंद्र का कहना है कि बृहस्पतिवार शाम करीब पौने छह बजे वैशाली की एक छात्रा अपने छोटे भाई को ट्यूशन सेंटर से लाने की बात कह कर अपने घर से बाहर निकली थी। शोशल मिडिया इंटरनेट में भी फोटो के साथ ही छात्रा के गायब होने की जानकारी वायरल हुई थी। रात डेढ़ बजे छात्रा घर से ही कुछ दूरी पर चार मंजिला बिल्डिंग की छत पर मिली।
लोगों ने कौशांबी पुलिस को इस छात्रा के मिलने की सूचना दी। थाना प्रभारी अंकित तरार ने छात्रा से बात की तो शुरुआत में उसने बताया कि दो युवकों ने उसके सिर में डंडे से हमला कर दिया था। और इसके बाद वह बेहोश हो गई। बिल्डिंग की छत पर आने के बारे में भी उसे कुछ भी पता नहीं चला था।