AIN NEWS 1: पीलीभीत के बरखेड़ा में निकाय चुनाव में अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए काशीपुर (उत्तराखंड) से मंगाई गई पूरी 300 पेटी शराब पुलिस ने शुक्रवार को नवाबगंज रोड पर पेट्रोल पंप के पास से पकड़ ली। पुलिस ने बरखेड़ा नगर पंचायत से चेयरमैन चुनाव में भाजपा के काफ़ी प्रबल दावेदार और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी भोजवाल और उनके कैंटर चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस शराब को मंगवाने वालों के रूप में तीन और लोगों के भी नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।गुरुवार रात को ही अधिकारियों को पता चला था कि शराब की पेटियों से भरा कैंटर नवाबगंज रोड से होते हुए बरखेड़ा तक पहुंचेगा। जानकारी यह भी मिल गई थी कि शराब बरखेड़ा के किसी नेता ने ही मंगवाई है। आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर नवाबगंज रोड पर रपटा पुल के पास इसकी घेराबंदी कर इस कैंटर को पकड़ लिया। बाद में थाने में एएसपी अनिल यादव, सीओ बीसलपुर सतीश शुक्ला को इस ट्रक चालक उत्तराखंड के गदरपुर निवासी बाबू ने बताया कि बरखेड़ा में श्याम बिहारी भोजवाल को इस शराब की डिलीवरी देनी थी।पुलिस ने श्याम बिहारी भोजवाल के साथ ही शराब मंगवाने के आरोपी रामपुर के थाना स्वार निवासी बलजीत सिंह, बरेली के नवाबगंज निवासी गोपाल व रोशन के खिलाफ भी शराब अधिनियम, धोखाधड़ी समेत अन्य कई धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल श्याम बिहारी भोजवाल और कैंटर चालक का तो चालान कर दिया।
जाने कितनी बरामद की गई शराब
248 पेटी में 11904 पौव्वा देशी शराब, 96 पौव्वा खुले, 48 पेटी में 576 अंग्रेजी बोतल, 10 लीटर स्प्रिट, आठ लीटर मिलावटी शराब, एक कैंटर और एक स्कूटी को अपने कब्जे में लिया है।
जाने चेयरमैन पद के लिए किया है आवेदन
श्याम बिहारी भोजवाल भाजपा में ही जिला मीडिया प्रभारी है। हालांकि वह लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे है। वैसे श्याम बिहारी एक पूर्व विधायक का बेहद खास भी बताया जाता है। इस बार भी उसने भाजपा से बरखेड़ा नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए ही आवेदन किया है।एएसपी अनिल यादव ने बताया कि एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने इस तस्करी कर लाई जा रही शराब को पकड़ा है। चालक और शराब मंगाने वाले को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 300 पेटी शराब बरामद हुई है।
भाजपा के ही सह मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल ने कहा कि श्याम बिहारी भोजवाल भाजपा में जिला मीडिया प्रभारी हैं। उनके ज्यादा सक्रिय न होने के कारण शहर में मीडिया का काम मैं ही देखता हूं।