देखे विडियो: ओ भैया आपका हेलमेट कहां है… जब दो लड़कियां अपनी स्कूटी से करने लगीं पुलिस वालो की बाईक का पीछा तो भागने लगे पुलिसवाले!

0
488

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों काफ़ी चर्चा में चल रही है। अब तक तो आप लोगो ने पुलिस से ही बचकर भागते किसी ना किसी को तो देखा या सुना होगा, लेकिन पुलिस इस प्रकार से भागते शायद ही आपने कभी देखा हो। आज कल सोशल मीडिया पर गाजियाबाद का एक ऐसा ही वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिना हेलमेट लगाए बाइक पर जा रहे पुलिस कर्मियों को ही जब दो युवतियां ने सड़क पर रोकने की कोशिश की तो वह उनसे भागने लगते हैं।

ये पुलिस कर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चलाने वाले लोगों को बहुत बार रोक-रोक कर उनके खूब चालान काटते हैं। कई बार तो जब कुछ लोग पुलिस से बचकर भागने की कोशिश करते दिखते हैं तो पुलिस उनका पीछा कर उन्हे पकड़ती भी है। और पकड़े जाने पर उनका और ज्यादा मोटा चालान काटने के साथ ही वाहन भी जब्त करने जैसी कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार रात ये मामला इसका एकदम ही उलटा देखने को मिला, जहां बिना हेलमेट पहने ही सरकारी बाइक चला रहे दो पुलिसकर्मियों को जब इन दो युवतियों ने रोकने की कोशिश की तो वह खुद ही उनसे बचकर भागने लगे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, यह दोनो गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफ़ी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाजियाबाद नंबर UP 14 AG 0799 की एक सरकारी बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी जाते दिख रहे हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ होता है। पुलिस की इस बाइक के पीछे स्कूटी पर सवार दो युवतियों में से एक युवती अपने मोबाइल फोन से ही उनका वीडियो बनाते हुए उन दोनों पुलिसकर्मियों को आवाज देकर रोकते हुए उनका पीछा भी करती दिख रही हैं।

इन युवतियों की आवाज सुनकर अपनी गलती छुपाने के लिए पुलिसकर्मी अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा देते हैं। वहीं, ये दोनों युवतियां भी स्कूटी की स्पीड बढ़ाकर उन पुलिस कर्मियों को हेलमेट नहीं पहनने के लिए ही बार-बार टोक रही हैं। एक युवती उनसे पूछती है आपके हेलमेट कहां हैं, यह सुन पुलिसकर्मी हूटर और सायरन बजाते हुए बाइक की स्पीड इतनी बढ़ा देते हैं।

अब गाजियाबाद पुलिस ने यह वीडियो सोशल मीडिया देखने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक सवार पुलिसकामया का 1000 रुपये का ऑनलाइन ई-चालान काट दिया है। यह घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे गोविंदपुरम की ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here