उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट हुई वायरल, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज!

0
490

AIN NEWS 1 बागपत : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर से फेसबुक पर गोली मारने की धमकी दी गई है। इसको ट्वीट किया गया तो उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इस आरोपित के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस अमन रजा नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी से संबंधित एक मैसेज पोस्ट किया है। इसके स्क्रीनशाट को टैग करते हुए एक ट्विटर अकाउंट नितिन तोमर टीम बजाते रहो द्वारा मुख्यमंत्री, डीजीपी व अन्य अफसरों को यह ट्वीट किया गया। एसआइ विनोद कुमार ने कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी एमएस गिल का इस मामले मे कहना है कि इस केस की पूरी विवेचना के आधार पर ही कोई अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि यह आरोपित अमन रजा बागपत का ही रहने वाला नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here