ना नौकरी की फिक्र, ना तनख्वाह घटने का डर, मंदी हो या महंगाई भारत पर नहीं है कोई असर!

0
304

भारत सबसे तेजी से विकास करेगा

मंदी-महंगाई से बेअसर रहेगा भारत

पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति का दावा

AIN NEWS 1: हाल ही में भारत की विकास दर का अनुमान घटाने वाले IMF, वर्ल्ड बैंक और ADB की रिपोर्ट से पीएम की आर्थिक सलाहाकार कमेटी सहमत नहीं है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहाकार कमेटी के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 में साढ़े 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। इस तरह से देश की इकॉनमी दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ेगी।

भारत सबसे तेजी से विकास करेगा

ये बयान इस लिहाज से ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत का प्रदर्शन इससे बेअसर रहेगा। दरअसल, हाल के दिनों में एशियन डेवलेपमेंट बैंक, वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाया है। हालांकि अनुमान घटाने के बावजूद इन एजेंसियों ने भारत की आर्थिक रफ्तार के सबसे तेज रहने का अनुमान जताया है।

मंदी-महंगाई से बेअसर रहेगा भारत

एशियन डेवलेपमेंट बैंक ने 2023-24 के विकास दर के अनुमान को घटाकर 6.4 फीसदी, वर्ल्ड बैंक ने ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.3 परसेंट और IMF ने विकास दर अनुमान को घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहाकार कमेटी की तरफ से साढ़े 6 परसेंट विकास दर का अनुमान लगाना राहत की खबर है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की बढ़ती डिजिटल इकॉनमी की ताकत को भी दुनिया के सामने दोहराया है।

पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति का दावा

डिजिटल इकॉनमी की ताकत का भारत ने जो जलवा दिखाया है उसका दुनिया पहले ही लोहा मान चुकी है। लेकिन फिलहाल डर अमेरिका और यूरोप में आए बैंकिंग संकट को लेकर था जिसे PMEAC मेंबर संजीव सान्याल खारिज कर रहे हैं। उनके मुताबिक भारत के फाइनेंशियल सेक्टर पर इसका सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने पिछले कुछ बरसों में बैंकों के एनपीए कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे बैंकों की हालत बेहतर हो गई है। इसके साथ ही बैंकों के पास पूंजी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की बात कही गई है ग्लोबल बैंकिंग संकट के मद्देनजर पिछले हफ्ते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए एक एक बैंठक भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here