AIN NEWS 1 दरभंगा : पूरे देश में ही कुछ ठंडी जगह को छोड़कर गर्मी का सितम ऐसा की अब आदमी, जानवर, प्रकृति तो छोड़िए अब तो लोहा भी गर्मी से परेशान है. अप्रैल महीने में ही गर्मी का यह आलम होगा किसी ने भी सोचा नहीं था. भयानक गर्मी में सड़कों पर चल रहे लोगों को तो अंगारों पर चलने जैसा एहसास होता ही है. मगर तपिश का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस गर्मी की वजह से अब दरभंगा–सीतामढ़ी रेल लाइन के मध्य टेकटार स्टेशन के पास मे बिछी हुई रेल लाइन की पटरी ही बीते सोमवार को अपने आप टेढ़ी हो गई थी. जब रेलवे विभाग की पेट्रोलिंग पार्टी को यह टेढ़ी हुई पटरी नजर आई. तो तुरंत इसकी सूचना पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्य के द्वारा अपने बड़े अधिकारियों को दी गई.उस वक्त दरभंगा से रक्सौल पैसेंजर ट्रेन 05207 वहा से जाने वाली थी. जिसको उसी वक्त टेकटार स्टेशन पर ही रोक दिया गया. और इसकी सूचना मिलते ही दरभंगा से सहायक मंडल इंजीनियर विजय कुमार सिंह व अन्य रेलवे कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर इस पटरी को ठीक किया. उन्होंने भी बताया की अत्याधिक गर्मी की वजह से ही यह पटरी टेढ़ी हुई है. फिलहाल पटरी को वहा से काटकर उसे दुरुस्त कर दिया गया है. वही गिट्टी अनलोडिंग भी वहां पर की जा रही है. बताया जाता है कि इस तरह की मामले में पटरी पर जगह जगह पानी डालकर भी उसे ठंडा किया जाता है.
जाने पहले किया इंकार, फिर कहा हुई दिक्कत
जब इस पूरे मामले की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार से मिडिया के लोगो ने ली तो पहले तो उन्होंने मेंटेनेंस वर्क के कारण ही इस परिचालन अवरुद्ध होने की बात ही कही लेकिन दोबारा उन्होंने वहां के स्थानीय कर्मियों से पूरी बात करने के बाद बताया की दिक्कतें हुई थी लेकिन अब वहा सब कुछ सामान्य है.
आपकों बताते हैं कैसा था तापमानजलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर की मिली गई जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल कोअधिकतम तापमान 40.5(+4.0) डिग्री औरन्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.8(-0.6) था. सापेक्ष आर्द्रता (7AM) 75%, 2PM 18%, वाष्पोतसर्जन 5.8 मिमी, यहां हवा की गति 7.4 कि०मी०/घंटा और वर्षा 0.0 मिमी हुई थी.
(आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले देने वाली AIN NEWS 1 पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट )