AIN NEWS 1 नोएडा: उत्तर प्रदेश यमुना प्राधिकरण अब जेवर एयरपोर्ट के चारो ओर पेरिफेरल सड़क बनाई जाएगी। साथ ही इस सड़क के पैरलर एक बफर ज़ोन भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए अथॉरिटी ने इन सात गांवों की जमीन अधिग्रहण का अपना फैसला किया है। लेकीन इन गांवों के किसान इसमें अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यह जमीन अथॉरिटी किसानों से डायरेक्ट ही खरीदेगी।एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में ही 100 मीटर चौड़ी पेरिफेरल सड़क बनाई जाएगी। प्राधिकरण सड़क और बफर जोन के लिए क़रीब 500 मीटर की चौड़ाई में और जमीन खरीदेगा। इसके लिए थोरा, बंकापुर, पारोही, रोही, दस्तमपुर, रण्हेरा और मुढहर गांव की जमीन भी खरीदी जाएगी। अभी तो एयरपोर्ट के पूर्वी भाग के लिए ही जमीन खरीदी जा रही है। बाद में आगे अन्य हिस्सों के लिए भी यह जमीन खरीदी जाएगी। चारों तरफ सड़क बनने से एयरपोर्ट के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों को भी इससे काफ़ी ज्यादा फायदा मिलेगा।