AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बृहस्पतिवार सुबह करीब पौने 12 बजे एक बुलेट बाइक से युवक वहां पटाखे छोड़ रहे थे। टि्वटर पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर अब 11 हजार रुपये का चालान काट दिया है।बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे के क़रीब एक व्यक्ति एनएच नौ से गुजर रहे थे। उनके आगे चल रहे एक बुलेट बाइक सवार युवक बिना हेलमेट को लगाए काफ़ी तेज रफ्तार में चल रहे थे। वह पटाखे भी फोड़ रहे थे। उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर अपने टि्वटर एकाउंट पर साझा किया।
उन्होने यूपी पुलिस और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को भी इसे टैग किया। यूपी पुलिस के टि्वटर हैंडल से यातायात पुलिस को इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया। गाजियाबाद यातायात पुलिस ने यातायात निरीक्षक चतुर्थ को इस पूरे मामले से अवगत कराया।इसके बाद पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन के टि्वटर हैंडल से इसकी पूरी जानकारी दी गई और इसकी जांच में सत्यता पाई गई। उसके मोटर व्हीकल एक्ट के तहत माडिफाइड साइलेंस का इस पर दस हजार का और बिना हेलमेट के बाइक चालने पर एक हजार का इसका चालान किया गया है।