AIN NEWS 1: पूरे देश में कई जगह गर्मियों का मौसम अपने चरम की ओर अब बढ़ रहा है. ओर अब तो पंखे ने भी शरीर को राहत देना बंद कर दिया है. भारी बिजली बिल के बीच अब AC के भरोसे लोग अपने दिन काटने को काफ़ी मजबूर हैं लेकिन कभी-कभी AC की गैस खत्म होने की ही वजह से इसकी कूलिंग कैपेसिटी काफ़ी कम हो जाती है. हालांकि कई बार ज्यादा दिक्कत नहीं होती है फिर भी मकैनिक आपको ज्यादा दिक्कत बता कर बेवकूफ बना देता है और AC ठीक करने के बहाने से हजारों रुपये आपसे ऐंठ लेता है. आप इस मकैनिक के ठगी का शिकार न हों, इसके लिए आज हम यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप खुद ही चेक कर सकते हैं कि आपके AC का गैस लेवल लो हो गया है या नहीं जाने?
जाने आप ऐसे करें AC का गैस लेवल चेक
1. AC चलाते हुए अगर आपके एयर कंडीशनर से आपकों ठंडी हवा नहीं आ रही है तो समझिए AC का गैस लेवल काफ़ी कम हो गया है और अब इसकी गैस को रिफिल कराने की जरूरत है. बता दें कि कभी-कभी वेंट से गर्म हवा भी आने लगती है ये भी गैस कम होने की ही सही निशानी है.
2. और कई बार ऐसा भी होता है कि आप AC का टेंपरेचर सेट करते हैं लेकिन कमरे का टेंपरेचर AC चलने के बाद भी ज्यादा होता है. इस तरह की समस्या तब आती है जब आपकी ऐसी की गैस खत्म हो चुकी होती है. इस तरह की दिक्कत आने पर आप AC को आप किसी मकैनिक को दिखा सकते हैं.
3. कई बार AC चलाने के बाद भी आपके घर का बिल औसतन एक समान ही रहता है. अगर AC चलाने पर घर की बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है, तब AC को सर्विस कराने के लिए आप जरूर दें.
4. कई बार आपने देखा भी होगा कि रेफ्रिजरेटर के लाइनर पर बर्फ जमा होने लगती है. इस तरह की दिक्कत भी तब आती है जब उसका गैस खत्म या कुछ कम हो चुका होता है. कॉपर ट्यूब पर बर्फ जमने का कारण यही है कि उसकी गैस कम हो गई है. और आपको इसे तुरंत रिफिल करा लेना चाहिए.