AIN NEWS 1: भारतीय रेलवे अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा है तो ज्यादा परेशान होने की आपकों जरूरत नहीं है या फिर अगर आपका टिकट कन्फर्म हो गया है तो भी आपको कोई परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आपका टिकट अब कैंसल करने का चार्ज कट जायेगा। आप अपने परिजनों के कंफर्म टिकट पर भी अब आसानी से यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए इस सुविधा का अब ऐलान किया है।
जाने यात्रियों के लिए पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध है
अब रेल यात्रियों के लिए स्पेशल फैसिलिटी की व्यवस्था की गई है। जिसके जरिए इस तरह की परेशानी से यात्री आसानी से बच सकेंगे। हालांकि यह सुविधा बहुत पहले से ही मौजूद थी। मगर यात्रियों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जाने आप अपनी टिकट माता पिता, भाई बहन, बेटा बेटी या फिर पति पत्नी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं
अब कोई भी व्यक्ति अपना कंफर्म टिकट अपने माता पिता, भाई बहन, बेटा बेटी या फिर पति पत्नी को आसानी से ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए आपकों ट्रेन के प्रस्थान के 24 घंटे पहले इसकी जानकारी रेलवे को देनी होगी। इसके बाद जिसका भी नाम पहले से टिकट पर है उसका नाम वहा से हट जायेगा और उसके परिजन का नाम वहा चढ़ जायेगा। ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल एक ही बार आपकों मिलेगी। यानी कि एक टिकट को एक ही बार आप किसी परिजन के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
इसके लिए आपकों टिकट का प्रिंट आउट लेकर नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होगा। और जिसके नाम पर यहां टिकट कन्फर्म करवाना है उसका आईडी प्रूफ भी चाहिए होगी। फिर टिकट ट्रांसफर के लिए एक आवेदन करें दे।