AIN NEWS 1: बता दें बिहार में चल रही जातिगत जनगणना के दौरान एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना समाने आई है. बिहार के अरवल जिले के एक इलाके में जानकारी जुटाने गए अधिकारी उस समय काफ़ी हैरान रह गए जब 40 महिलाओं के पति का एक ही नाम निकला. यहां पर कुल 40 महिलाओं ने कहा कि उन सभी के पति का नाम रूपचंद है. जनगणना के लिए पहुंचे सभी अधिकारियों को इस बात की जैसे ही जानकारी मिली वो काफ़ी हैरान रह गए.
जान ले अरवल के एक मोहल्ले में 40 महिलाओं ने हो रूपचंद को अपना पति बताया तो वहीं कुछ ने रूपचंद को अपना बेटा और पिता भी बताया है. हालांकि, जनगणना करने वाले अधिकारी रूपचंद से मिल नहीं सके हैं. इस जानकारी के सामने आने के बाद प्रशासन में भी काफ़ी ज्यादा हड़कंप मच गया है.
जान ले बिहार में 15 अप्रैल से ही अलग-अलग जातियों के लोगों की पूरी जनगणना की जा रही है. इसके तहत ही सभी जातियों के लिए अलग अलग कोड नंबर भी बांटे गए हैं. नीतीश सरकार की ओर से कराई जा रही इस जातीय जनगणना के दौरान अधिकारी लोगों से 17 तरह से सवाल पूछ रहे हैं. इसी कड़ी में जब अधिकारियों ने इन महिलाओं से उनके पति का नाम पूछा तो इस सवाल के जवाब में एक ही मोहल्ले के अलग-अलग घरों में रह रहीं महिलाओं ने अपने अपने पति का नाम रूपचंद ही बताया. दरअसल, ये सभी महिलाएं जहां रहती हैं वो एक रेड लाइट एरिया है. यहां की अधिकतर महिलाएं लंबे समय से नाच-गाकर ही अपना जीवन बसर कर रही हैं.
वहीं, कुछ महिलाएं यहां पर सेक्स वर्कर के रूप में भी काम करके अपना जीवन चलाती हैं. इन महिलाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो आख़िर अपने पति का नाम क्या बताएं. ऐसे में उन्होंने रुपये को ही अपना सबकुछ मान रखा है और इसी वजह से उन्होंने अपने पति के नाम वाले बॉक्स में केवल रूपचंद लिखवाया है. यहां कुछ महिलाओं ने जनगणना वाले कागज में बेटे और पिता के बॉक्स में भी उनका नाम रूपचंद ही लिखवाया है. और ये महिलाएं पैसे को ही रूपचंद कहती हैं.