AIN NEWS 1: पटना Anand Mohan-डीएम जी. कृष्णय्या हत्याकांड में अब तक उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन गुरुवार की सुबह मंडल कारा सहरसा जेल से बाहर निकल गए। उन्हें सरकार ने अब स्थायी तौर पर ही रिहा कर दिया है।बता दें कि आनंद मोहन बुधवार को तो पेरोल समाप्त होने पर जेल में गए थे। इससे पहले वो अपने बेटे राजद विधायक चेतन आनंद की सगाई के मौके पर भी पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। इसी बीच अब सरकार ने उनके पूर्ण रिहाई का आदेश जारी कर दिया।
Bihar | Gangster-turned-politician Anand Mohan Singh released from Saharsa jail today, confirms a jail official.
Bihar government had recently amended the prison rules allowing the release of 27 convicts including him. He was serving a life sentence in the 1994 murder of then… pic.twitter.com/1W8fiIm4hN
— ANI (@ANI) April 27, 2023
बता दें आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में इतने समय से जेल में थे। उन्हें रिहा करने के लिए बिहार सरकार ने जेल नियमों में ही बदलाव किया, तब जाकर उनकी रिहाई का यह रास्ता साफ हुआ। आनंद मोहन के साथ 27 अन्य कैदियों को भी जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद से ही नीतीश अब सरकार विरोधियों के निशाने पर हैं।कांग्रेस ने बिहार सरकार के इस फैसले का काफ़ी खुलकर विरोध किया है। वहीं, भाजपा सीधे तौर पर कुछ कहने से अभी बचती नजर आ रही है। गिरिराज सिंह से लेकर अन्य नेताओं ने तो आनंद मोहन की रिहाई को सही बताया लेकिन अन्य कैदियों के छोड़े जाने पर उन्होने आपत्ति जताई।
इधर, आनंद मोहन की रिहाई पर दिवंगत आइएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। अब जानकारी के अनुसार, आनंद मोहन के पुत्र और राजद के विधायक चेतन आनंद ने दिवंगत आइएएस अधिकारी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया और परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलने की भी इच्छा जाहिर की है।
चेतन आनंद ने कहा है कि कृष्णैया परिवार के साथ मेरी पूरी तरह से सहानुभूति है। और हम उनके परिवार से संपर्क कर रहे हैं। अगर सहमति मिली तो हम पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने के लिए जाएंगे।
जनता आनंद मोहन की रिहाई का करेगी विरोध- जी कृष्णैया की पत्नी
जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने आनंद मोहन को फिर से उसी जेल भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता आनंद मोहन की रिहाई का खुलकर विरोध करेगी, और उसे वापस जेल भेजने की मांग करेगी। उसे रिहा करना सरकार का गलत फैसला है।उमा देवी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस तरह की चीजों को बढ़ावा बिलकुल नहीं देना चाहिए। अगर आनंद मोहन भविष्य में चुनाव लड़ेंगे तो जनता को उनका बहिष्कार करना ही चाहिए।
Hyderabad | It's disheartening for us that Anand Mohan Singh has been released from jail today. The government should reconsider this decision. I request Nitish Kumar ji to give a second thought to this decision. With this decision, his govt has set a wrong example. It is unfair… pic.twitter.com/Q3CS2Vauzh
— ANI (@ANI) April 27, 2023
जाने डीएम जी कृष्णैया की बेटी बोली-ये अनुचित, नीतीश सरकार ने गलत मिसाल कायम की
एक बार फिर डीएम जी कृष्णैया के परिवार ने आनंद मोहन की रिहाई का कड़ा विरोध जताया है। उनकी बेटी ने कहा कि आनंद मोहन सिंह का आज जेल से छूटना हमारे लिए एक बहुत दुख की बात है। सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। मैं नीतीश कुमार जी से अनुरोध करती हूं कि इस फैसले पर वह दोबारा विचार करें। इस फैसले से उनकी सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है। ये पूरी तरह अनुचित है।