AIN NEWS 1: भारत में ही ऐसा कई शहर और कस्बे हैं जिन्हें विदेशों के नाम से जोड़कर उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जाता है. जैसे औली को ही लोग मिनी स्विट्जरलैंड कहते है, और कश्मीर को तो धरती पर स्वर्ग कहकर पुकारते हैं और बिल्कुल इसी तरह कर्नाटक में स्थित कूर्ग (Coorg) को भारत का ही सकॉटलैंड (Scotland Of India) लोगो द्वारा कहा जाता है. भारत का स्कॉटलैंड कहा जाने वाला यह कूर्ग एक सुन्दर पहाड़ी शहर है जहां का मौसम, शिल्प, हरियाली, पर्वत-पहाड़ और विशाल झरने यहां आने वालो का मन मोह लेते हैं. यहां आप जानिए कूर्ग की बेहद खूबसूरती के बारे में और यह भी कि यहां घूमने के लिए क्या-क्या है जो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा परफेक्ट बना देगा.

जाने भारत का स्कॉटलैंड कूर्ग | Coorg- Scotland Of India 

कूर्ग बैंगलुरु से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है और मैसूर से यहां पहुंचने में लगभग 4 घंटों का समय लगता है. वीकेंड ट्रिप (Weekend Trip) के लिए भी यह जगह एकदम ही परफेक्ट है. कूर्ग के टूरिस्ट स्पॉट्स सोमवारवेट, मदिकेरी और विराजपेट इन तीन हिस्सों में ही बंटे हैं. यहां कूर्ग के सबसे अच्छे होटल और होमस्टे भी आपकों मिल जाते हैं. कूर्ग भारत के सबसे पुराने शहरों और सुन्दर प्रस्तुति की गिनती में आता है और इसे इसकी प्राकृतिक छटा के साथ-साथ लोक-कथाओं और युद्ध की कहानियों के लिए भी बहुत ही जाना जाता है. यहां कूर्ग की उन ट्रेवल डेस्टिनेशंस के बारे में बताया जा रहा है जहां घूमने का अपना ही एक अलग मजा है.

जाने दुबारे एलिफेंट कैंप 

कूर्ग में घूमने के लिए सबसे रोचक जगहों में से एक है यहां दुबारे एलिफेंट कैंप. यह कैंप कावेरी नदी के तट पर ही बसा है. यहां अनाथ हाथियों को भी रखा जाता है और इन्हे पाला जाता है. इस कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं. अगर आपने फिल्म ‘द एलिफेंट विस्परर’ देखी है तो आपको यहां बेहद मजा आ जायेगा.

जाने एबी फॉल्स 

एबी फॉल्स या अब्बे जल प्रपात बड़ा झरना है जो मदिकेरी के करीब ही स्थित है. सूरज की धूप से छिटककर गिरते हुए से इस झरने के करीब खड़े होने भर से ही आप यहां की खूबसूरती से काफ़ी ज्यादा मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. ऐसा लगेगा जैसे आपकी सांस कही अटक कर रह गई है और जब पानी की छींटे सीधा चेहरे पर पड़ेंगी तो आप सबकुछ भूलकर बस खुदको हंसता-खिलखिलाता हुआ ही पाएंगे.

जाने ब्रह्मगिरि शिखर 

कूर्ग में ब्रह्मगिरि शिखर ( Brahamagiri Peak) पश्चिमी घाट की सबसे ऊंटी और सुन्दर चोटी है. जिन लोगों को नई-नई जगह एक्सप्लोर करने में मजा आता है वे यहां ट्रेक करने आ सकते हैं. आपको जंगलों से होते हुए अलग-अलग कैंपिंग स्पॉट्स भी यहां मिलेंगे, अपूर्व सुंदरता वाले फूल भी दिखेंगे, पक्षियों की कलकल सुनाई पड़ेगी और सूरज उगते देखने का तो अपना ही मजा है और कुछ और होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here