AIN NEWS 1: कर्नाटक में सोमवार (8 मई) की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार अब पूरी तरह से थम गया था. पूरे राज्य में ही बुधवार (10 मई) को अब मतदान होना है. यह प्रचार थमने के बाद भी जब बीती रात 12 बजकर 21 मिनट पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के सभी लोगों के लिए अपना एक वीडियो संदेश जारी किया. अब पीएम का ये वीडियो बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर इसे अपलोड किया गया है.इस वीडियो में पीएम मोदी इशारों इशारों में ही बीजेपी को अपना वोट देने की अपील कर रहे हैं. 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम ने साफ़ साफ़ कहा है के कर्नाटक को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार की बहुत ज्यादा जरूरत है. पीएम ने आगे कहा कि ‘आपके सपने मेरे सपने, मिलकर पूरा करेंगे’. पीएम ने यह भी जोर देकर कहा है कि बीजेपी की सरकार अपना काम पूरी ईमानदारी से करेगी.
PM Shri @narendramodi's appeal to the voters of Karnataka. pic.twitter.com/lrXMuL7kHF
— BJP (@BJP4India) May 8, 2023
उन्होने आगे कहा ‘भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कर्नाटक के लोगों का मुझे बेहद प्यार मिला है. और कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. भारतवासियों ने अब भारत देश को एक विकसित देश बनाने का संकल्प कर लिया है. कर्नाटक अब विकसित भारत के संकल्प को नेतृत्व देने की उर्जा से पूरी तरह से भरा हुआ है. और अभी भी भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अब हम सबका संकल्प देश को टॉप तीन की अर्थव्यवस्था में ही शामिल करना है. और ये तभी हो पाएगा जब कर्नाटक की इकोनॉमी काफ़ी तेजी से आगे बढ़ेगी.
उन्होने आगे कहा के ‘बीजेपी की नीतियां करेंगी कर्नाटक की अर्थव्यवस्था का पूर्ण विस्तार’
अभी कर्नाटक की जनता ने ही डबल इंजन की सरकार के तीन साल के ही कार्यकाल का कामकाज देखा है. और बीजेपी सरकार की डिसाइसिव, फोकस और फ्यूचरिस्टिक नीतियां कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के विस्तार में काफ़ी ज्यादा अहम भूमिका निभा रही है. कोरोना जैसी एक बहुत बड़ी महामारी के बाद भी कर्नाटक में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान सालाना लगभग 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश और एफडी आई. वहीं, पिछली सरकार के समय में यही आंकड़ा सालाना का मात्र 30 हजार करोड़ रुपये के ही आसपास था.