हवाई सफर ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

कोरोना के बाद एयरट्रैफिक की रफ्तार बढ़ी

घरेलू एयरट्रैफिक दुनिया में सबसे तेज 

AIN NEWS 1: कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला एविएशन सेक्टर अब पटरी पर लौटने लगा है। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अब प्री-कोविड स्तर के करीब पहुंच गई है। फरवरी के आंकड़ों के आधार पर ये दावा किया गया है। इस दौरान पैसेंजर रेवेन्यू किलोमीटर्स यानी PRK के मामले में घरेलू एविएशन मार्केट प्री-कोविड स्तर से महज 2.2 फीसदी दूर था। PRK के आधार पर किसी भी देश की एविएशन इंडस्ट्री की सेहत का अनुमान लगाया जाता है।

हवाई सफर ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

हवाई यात्रा की डिमांड का महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचने से साफ संकेत मिल रहे हैं कि भारत की एविएशन इंडस्ट्री अब कोरोना के सदमे से तेजी से बाहर आ रही है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यानी IATA की मार्केट एनालिसिस के मुताबिक PRK के अलावा एक और इंडिकेटर भी घरेलू एविएशन मार्केट की सेहत में सुधार का इशारा कर रहा है। IATA का कहना है कि पैसेंजर लोड फैक्टर यानी PLF में भारत अमेरिका, चीन और जापान समेत कई बड़े देशों से आगे है। PLF के मामले में भारत बीते 4 महीनों में टॉप घरेलू मार्केट रहा है।

कोरोना के बाद एयरट्रैफिक की रफ्तार बढ़ी

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मार्केट एनालिसिस के मुताबिक भारत का पैसेंजर लोड फैक्टर फरवरी में 81.6 फीसदी, जनवरी में 85.2 फीसदी, दिसंबर 2022 में 88.9 फीसदी और नवंबर 2022 में 87.9 फीसदी रहा है। इस तेजी का असर रेटिंग एजेंसियों के अनुमानों में सुधार के तौर पर भी सामने आने लगा है। ICRA ने घरेलू हवाई यात्री यातायात में तेजी से सुधार का हवाला देते हुए भारत के एविएशन सेक्टर के आउटलुक को नेगेटिव से स्टेबल कर दिया था। इसने 2022-23 में भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के नुकसान को 11 हज़ार करोड़ रुपये से 13 हज़ार करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था। साथ ही भरोसा जताया था कि 2023-24 में ये घटकर 5 हज़ार करोड़ से से 7 हज़ार करोड़ रुपये रह जाएगा। इसके साथ ही ICRA ने घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक में सुधार को लेकर भी अनुमान जताया था जिसके मुताबिक 2023-24 में घरेलू यात्री यातायात में 8 से 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे ये 145 से 150 मिलियन पर पहुंच जाएगा जो प्री कोविड लेवल से काफी ज्यादा है।

घरेलू एयरट्रैफिक दुनिया में सबसे तेज 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल 2023 को भारत का घरेलू एयर ट्रैफिक ऑल टाइम हाई के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस दिन 2,978 फ्लाइट्स में 4,56,082 यात्रियों ने सफर किया, कुल फ्लाइट मूवमेंट 5,947 रहीं, वहीं, कुल पैसेंजर्स 9,13,336 रहे। ये आंकड़ा कोरोना से पहले के एवरेज को भी पार कर गया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि अब ये सेक्टर टूरिज्म की रफ्तार बढ़ने का भी पूरा फायदा उठा रहा है।

देखे विडियो: CID ऑफिसर का पुलिस के साथ मारपीट और छीना झपटी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल! 

 

देखे विडियो: CID ऑफिसर का पुलिस के साथ मारपीट और छीना झपटी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here