Ainnews1:प्रयागराज संगमनगरी प्रयागराज के गर्ल्स हॉस्टल में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज गर्ल्स हॉस्टल के वॉश रूम में स्पाई कैमरा लगा मिला है. इसकी जानकारी छात्राओं को हुई , तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा . ये कैमरा हॉस्टल संचालक ने ही लगाया था. शिकायत के आधार पर हॉस्टल संचालक आशीष खरे ने की यह शर्मनाक हरकत अब गिरफ्तार कर लिया गया है. बाथरूम के शावर से कैमरे व अन्य उपकरण बरामद किये गये है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम में लड़कियों का न्यूड वीडियो बना लेता था. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है.मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योहल चौराहे का है. जानकारी के मुताबिक, म्योहाल चौराहे के पास रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हॉस्टल संचालक है. आशीष ने बड़ी चालाकी से शावर के बीच मे ही हिडेन कैमरा सेट कर दिया था और वाई फाई के जरिये कैमरे का सारा वीडियो अपने कम्प्यूटर में रिकार्ड करता रहता था. आज वॉश रूम में लगे शावर से पानी नहीं आ रहा था तो शावर को लड़की ने हिलाया तो शावर के बीच मे लगा कैमरा नीचे गिर गया. जिसको देख कर लड़की के होश फाख्ता हो गये इसकी सूचना पुलिस को दी. कैमरा लगाने की कारगुजारी सामने आने के बाद पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल के संचालक आशीष खरे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.बताया जा रहा है कि वह छात्राओं को बहुत कम पैसे पर कमरा किराए पर देता था मगर किसी क़ो उसकी गंदी हरकत का पता नहीं था . गुरुवार दोपहर को हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने कर्नलगंज थाने जाकर पुलिस को बताया , कि हमारे बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला है. इस कैमरे को शावर में लगाया गया था . जानकारी के मुताबिक हॉस्टल संचालक डॉक्टर का ही बेटा है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद और कई बातों सामने आने के साथ ही कुछ लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. डिप्टी एसपी अजीत चौहान ने बताया कि आरोपी आशीष के कमरे से मोबाइल फोन , कम्प्यूटर,बड़ी तादात में सीडी बरामद बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आशीष को गिरफ्तार कर लाई है पूछताछ कर रही. वहीं लड़कियों को शक है कि उनकी न्यूड वीडियो और फोटो का उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.अतः इस पर उचित कार्यवाही करने की अवश्कता है