Ainnews1: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि हमें पर्याप्त मात्रा वीडियो मिल चुके हैं, जिसके आधार पर अब हम आगे की कार्रवाई करेंगे. उपद्रवियों व उनके साथ-साथ जो षड्यंत्रकारी हैं, उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर में हुई हिंसक झड़प पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान आया है. उन्होंने बताया है कि उपद्रव में शामिल अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में आज जुमे की नमाज के बाद से जो कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद जबरदस्ती करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने पूरा विरोध किया. इस बात को लेकर आपस में टकराव हुआ और पत्थरबाजी हुई. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच कर पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे और आवश्यक बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया.
एडीजी ने कहा कि इस घटना को शासन ने बहुत ज्यादा गंभीरता से लिया है तथा इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है, जिसमें 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी भी कानपुर भेजी गई है. कुछ अन्य अधिकारी भी कानपुर भेजे जा रहे हैं. कानपुर में जिन लोगों ने भी उपद्रव किया है उनकी पहचान की जा रही है अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.