AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर में ही मंगलवार की शाम से शुरू हुआ सोशल मीडिया पर एक अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी का मामला बुधवार सुबह होते ही बहुत ज्यादा तूल पकड़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर काफ़ी बवाल मचा है। बड़ी संख्या में एक समुदाय विशेष के लोग एकत्र होकर जुलूस निकाल रहे हैं। बाजारें को बंद करा दिया गया हैं। जुलूस में शामिल लो इस अमर्यादित फोटो पोस्ट करने वाले को केवल फांसी देने की अपनी मांग कर रहे हैं। कई बार भी समझाने के बावजूद यह जुलूस जब थाने की ओर जाने लगा तो पुलिस को लाठियां भांजकर इस भीड़ को ही तितर बितर करना पड़ा। इससे वहा काफ़ी ज्यादा भगदड़ जैसी स्थिति हो गई ।
इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। माहौल यहां तनाव पूर्ण बना हुआ है। एसपी एस आनंद, एडीएम राजस्व, एसपी सिटी, सहित शाहजहांपुर मदनापुर एवं तिलहर सर्किल की भी भारी संख्या में फोर्स भी भीड़ को काबू करने में लगी ।दरअसल, तिलहर में मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हुई अमर्यादित फोटो पोस्ट करने पर काफ़ी ज्यादा हंगामा हो गया। पोस्ट से आक्रोशित समुदाय विशेष के लोगों ने भारी संख्या में तिलहर कोतवाली का यहां घेराव कर दिया। लोग इस धार्मिक पोस्ट करने वाले के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही लोग इसे कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। कुछ लोग तो उसे फांसी तक देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को बढ़ता देख पूरे सर्किल की पुलिस तुरन्त तिलहर बुलाई गई। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर ही पहुंच गए। सीओ प्रियांक जैन ने लोगों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया, इसके बाद भी लोग वहा पर शांत नहीं हुए। बाद में तिलहर के नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन इमरान खान को वहा बुलाया गया। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन लोगों का आक्रोश फिर भी कम नहीं हुआ।घटना की जानकारी होते ही एडीजी जोन भी तुरन्त सक्रिय हो गए। वह मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी भी ले रहे हैं। बताया गया कि डभौरा गांव के एक युवक ने ही एक अमर्यादित फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, इसकी जानकारी धीरे-धीरे आस पास मे सभी लोगों को होती गई और लोग काफ़ी ज्यादा आक्रोशित हो अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने कोतवाली का ही घेराव कर दिया।