गाजियाबाद – अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव समीर शर्मा ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट कर जनपद गाजियाबाद के ब्राह्मण समाज की ओर से मोमेंटो भेंट की और ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कुछ बिंदुओं को लेकर समस्याओं से अवगत कराया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा समीर शर्मा के नेतृत्व में जनपद के ब्राह्मण समाज के लोगों ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक माँग पत्र उप मुख्यमंत्री को देकर ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की अपील करते हुए कुछ बिंदुओं पर उप मुख्य्मंत्री से चर्चा की जैसे ब्राह्मण एवं ब्रहामन्त्व की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, जातिगत एवं धार्मिक आधार पर गठित आयोग को समाप्त किया जाए, अथवा स्वर्ण आयोग का गठन किया जाए ।मंदिरों के पुजारियों एवं महंतों को शासन स्तर से ₹25000 मासिक मानदेय दिया जाए ,भगवान परशुराम मंदिर जलालाबाद जिला शाहजहांपुर का जीर्णोद्धार कराया जाए, तथा जलालाबाद जिला शाहजहांपुर का नाम बदलकर परशुराम पूरी घोसित किया जाए। भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए व इस दिन को दिवाली उत्सव की तरह मनाया जाए,व जनपद गाजियाबाद में भव्य परषुराम भवन बनाने के लिए सरकार द्वारा भूखंड उपलब्ध कराया जाए इन सब बिन्दुओ को माँग पत्र में उनके सामने रखा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश में समाज के हित में कार्य करने वाले वरिष्ट समाज सेवी पँडित राकेश शर्मा की भी बहुत प्रशंसा करते हुए कहा कि आप ब्रामण समाज की आन बान शान हो आप की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी । साथ में जनपद गाजियाबाद से ब्राह्मण सभा के लोग आशुतोष पाठक की भी प्रशंसा की वहां पर उपस्थित ओम दत्त कौशिक,पंकज भारद्वाज,करन शर्मा अन्य मौजूद रहे।