उत्तर प्रदेश: सभी धर्म स्थलों से बिना परमिशन लगे लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई शुरू, योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश!

0
893

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद धर्म स्थलों से बिना परमिशन लगे लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई अब शुरू कर दी गई है. आज राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में स्थित कुछ मस्जिदों से पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाए. मस्जिदों में जाकर वहां के लोगों से उन्होने बात करके जो भी लाउडस्पीकर बाहर की तरफ लगे थे उनको वहां से उतरवाया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी कहा गया की जो भी अंदर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं उनकी आवाज भी केवल मानक के अनुसार ही रखी जाए. डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई समान रूप से सभी धर्मों के धर्म स्थल पर ही की जा रही है. सभी धर्मगुरुओं से भी संवाद स्थापित किया जा रहा है. धर्म स्थल पर लोग हमारा सहयोग कर रहे हैं. फिलहाल 30 मई तक ही यह कार्रवाई अभियान यू ही जारी रहेगा.जिन भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं उनमें से एक मस्जिद में नमाज पढ़ने आये व्यक्ति ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि जो भी सरकार के निर्देश हैं उसके पालन में हम पूरा सहयोग कर रहे. लेकिन हमारा ये भी कहना है कि अजान होने से ही लोगों को अपने नमाज होने का पता चलता है. ये एक तरह से केवल कॉल फॉर नमाज है. इसलिए चंद मिनट अगर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मानक के अनुसार हो तो उसे ज़रूर होने देना चाहिए. वैसे भी इसमे हम केवल ईश्वर का गुणगान ही करते हैं जिसे सुनकर सभी को ही काफ़ी अच्छा लगता है. दूसरा यहां जो लाउडस्पीकर लगे थे उसके लिए बाकायदा अनुमति भी ली जाती है. इसलिए ये लाउडस्पीकर उतरवाने नही चाहिए.

बस आवाज़ बहुत तेज न हो ये ज़रूर देखना चाहिए. बाकी जो भी आदेश होंगे उसका पालन तो हम करेंगे ही.हाल ही में सीएम योगी ने अधिकारियों साथ वीसी के दौरान इसे लेकर जरूरी निर्देश भी दिए थे. सीएम ने कहा था कि कुछ माह पूर्व सहज संवाद के माध्यम से हमने धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने की अभूतपूर्व कार्रवाई भी सम्पन्न की थी. लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वतः स्फूर्त से लाउडस्पीकर हटाये. इसकी पूरे देश में ही सराहना हुई थी. हाल के दिनों में जनपदीय दौरों के समय सीएम ने खुद अनुभव किया कि कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. यह बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है. तत्काल संपर्क-संवाद कर हर जिले में आदर्श स्थिति बनाई जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here