उत्तर प्रदेश न्यूज़: कुछ छात्राओं को स्कूल में नमाज पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, क्या है सच्चाई!

0
829

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में छपपरौली क्षेत्र में स्थित होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज, रठौड़ा में नमाज पढ़ते कुछ छात्राओं का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें दावा यह किया जा रहा है कि इस स्कूल में छात्राओं को नमाज पढ़ाई जा रही है। यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर माह का ही बताया जा रहा है।

बता दें इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें एक अध्यापिका क्लास में कुर्सी पर बैठकर पांच-छह छात्राओं को नमाज पढ़ा रही है। यह वीडियो होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज, रठौड़ा का बताया जा रहा है। एक हिंदू संगठन के प्रांतीय स्तर के एक पदाधिकारी ने अपने वाट्सएप ग्रुप पर इस वीडियो को डाला है। उसके बाद कई और ग्रुप पर यह वीडियो तेज़ी से प्रसारित हो रहा है, जिस पर कई तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे है।इस विडियो के संबंध में इस स्कूल के प्रधानाचार्य मुनेश चौधरी का कहना है कि उनके स्कूल का अक्टूबर महीने का यह एक वीडियो एक नाटक के रिहर्सल का है, जिसमें स्कूल की अध्यापिका सलमा इन छात्राओं को नमाज पढ़ने का अभ्यास करा रही थी, लेकिन बाद में इस नमाज पढ़ने के भाग को ही इस नाटक से हटा दिया था। स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान इन छात्राओं ने यह नाटक प्रस्तुत किया था।

इस मामले में सीओ सवीरत्न गौतम का कहना है कि अभी इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। कोई भी प्रकरण सामने आता है तो इसकी पूरी जांच करा ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here