ग्रेटर नोएडा:अब पेड़ों की छंटाई की शिकायत जल्द हो सकेगी दूर

0
414

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन छंटाई मशीनें खरीदी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने दिखाई हरी झंडी

दो और मशीनें जल्द, कुल 10 मशीनें खरीदने की योजना

छंटाई के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शेड्यूल जारी

AIN NEWS 1: ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में अब पेड़ों की छंटाई की शिकायतें जल्द दूर हो सकेंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छंटाई के लिए तीन मशीनें खरीद ली हैं। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस बेड़े में बहुत जल्द दो और मशीनें शामिल हो जाएंगी।दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पेड़ों की छंटाई समय से न हो पाने की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं। सीईओ की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि ट्रिमिंग मशीनें नहीं हैं।

विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की मशीनों से काम चलाया जा रहा है। सीईओ ने उद्यान विभाग को 10 ट्रिमिंग मशीनें खरीदने पर अपनी सहमति दे दी। उद्यान विभाग ने तीन ट्रिमिंग मशीनें मंगा ली हैं। प्रत्येक मशीन की कीमत करीब 22.50 लाख रुपये है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ आनंद वर्धन के साथ बृहस्पतिवार को इन तीनों मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मशीनों से ट्रिमिंग का काम कम समय में हो सकेगा। निवासियों की तरफ से की गई शिकायतों को शीघ्र निपटाया जा सकेगा। वहीं, सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पेड़ों की छंटाई के लिए एक जून से अभियान शुरू कर दिया है।

उद्यान विभाग ने सेक्टरवार 15 जून तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दिन एनएच-24 लिंक रोड, टेकजोन फोर, डेल्टा वन और स्वर्णनगरी में पेड़ों की छंटाई की गई, जबकि दो जून को एनएच-24 लिंक रोड, टेकजोन फोर, ज्यू सेकेंड और स्वर्णनगरी में पेड़ों की छंटाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here