दिल्ली ख़ास ख़बर: मनीष सिसोदिया आए जेल से बाहर, दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य आरोपी हैं पूर्व उपमुख्यमंत्री!

0
960

AIN NEWS 1 नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया जेल से अपने घर पहुंच गए हैं। कोर्ट ने उन्हें अपनी काफ़ी ज्यादा बीमार पत्नी से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए ही जेल से बाहर भेजा है। हालांकि उनकी पत्नी की तबियत अचानक से काफ़ी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को यह अंतरिम जमानत देते हुए अब शर्त रखी है कि इस दौरान वह मीडिया से बिलकुल बात नहीं करेंगे। अपने परिवार के अलावा वे और किसी से भी बात नहीं करेंगे और न ही अपना मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल वो करेंगे। ज्ञात हो कि गुरुवार को मनीष सिसोदिया की आबकारी नीति मामले में ही कोर्ट में पेशी हुई थी। इस पेशी के दौरान ज्यादा भीड़ होने के कारण कोर्ट ने इसपर अपनी नाराजगी जताते हए कहा था कि अगर मीडिया पर भी बैन लगाने की जरूरत होगी तो उसपर भी कोर्ट द्वारा विचार किया जाएगा। इस हिरासत में मनीष सिसोदिया को सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों और वकीलों से ही मिलने की इजाजत होगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करने की उन्हें बिलकुल भी अनुमति नहीं है।

इस मामले में 19 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

जान ले इस मामले में ईडी मनीष सिसोदिया की अगली सुनवाई 19 जुलाई को भी होगी। कोर्ट ने इस बाबत पूरी तरह से साफ कर दिया कि जबतक मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी को लेकर दायर अर्जी पर कोई फैसला नहीं लिया जाता। तबतक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही यह पेशी होगी। अब कोर्ट में उनकी व्यक्तिगत पेशी नहीं होगी। बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए हैं। इसी मामले में ही कोर्ट में उनकी आए दिन ही पेशी हो रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खराब स्वास्थ्य के कारण ही कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here