गाजियाबाद मे इसी महीने शुरु होगी रैपिडएक्स ट्रेन, लेकिन अभी तक नहीं मिली NOC किराया भी तय नहीं
गाजियाबाद में यात्रियों को रैपिडएक्स ट्रेन में सफर का इंतजार मार्च माह माह से है लेकिन अब तक न तो किराया तय हुआ है न ही कमिश्रर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवाह निगम को एनओसी मिली है।
जबकी इस माह ट्रेन का परिचालन शुरु करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे कारिडोर निरीक्षण कर रही है, अब देखना यह है कि एनओसी कब तक जारी होती है।
एनसीआरटीसी द्वारा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे कारिडोर का निर्माण कार्य तीन खंड में किया जा रहा है। प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच का है, यहां पर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य भी पूरा हो चुका है। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन आते हैं। अभी गाजियाबाद स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है, अन्य स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे है।
दो रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया है प्रस्तावित: एनसीआरटीसी ने अपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में इस खंड में जून माह में ट्रेन का परिचालन शुरू करने के साथ ही दो रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूलना प्रस्तावित किया था, लेकिन अभी किराया फाइनल नही है।
माना जा रहा है कि रैपिडएक्स का किराया प्रस्तावित किराए से अलग हो सकता है। अभी इस पर मंथन चल रहा है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। किराया भी जल्द तय होगा, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।