गाजियाबाद में निकाय चुनाव जीतकर घर बैठीं महिला पार्षद, बैठक में हाजिरी लगा रहे पति
निकाय चुनाव हाल ही में संपन्न हुए है, चुनाव के वक्त नेताओं ने नारी सशक्तीकरण को लेकर खूब दावे किए थे। इन दावों की पोल नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक से पहली ही खुल गई है। चुनाव में निर्वाचित महिला पार्षद की जगह अब कुर्सी पर उनके पति व परिवार के सदस्य कब्जा जमा रहे हैं, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने अधिकार पर यूं कब्जा होने देंगी तो क्षेत्र में इसका क्या असर पड़ेगा और नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा कैसे मिलेगा ?
महापौर सुनीता दयाल ने बुलाई थी बैठक
महिला पार्षद के अधिकारों पर कब्जा जमाने वालों में सपा, भाजपा सहित अन्य दलों के नेता भी शामिल रहे। रविवार को नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल ने सभी पार्षदों के साथ एक बैठक का आयोजन नगर निगम कार्यालय में किया।
उनका उद्देश्य पार्षदों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी करना और यदि कोई गंभीर समस्या हो तो उसकाे संज्ञान में लेकर जल्द निस्तारण कराना था। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड के लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए जागरूक करें, जिससे कि कूड़ा निस्तारण की समस्या न हो।
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर अपील करते हुए कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, जन जागरण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, जिससे कि गाजियाबाद नगर निगम को इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में और बेहतर रैंक हासिल हो सके। हालांकि जब महापौर इन महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रख रही थीं, उस वक्त कई महिला पार्षद की जगह कुर्सी पर उनके पति बैठे हुए थे, उन्होंने ही अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर का अवगत कराया।
ये लोग रहे मौजूद
नगर निगम कार्यालय में बैठक के दौरान वार्ड संख्या – 72 से महिला पार्षद कुसुम गोयल हैं, वह अपने पति मनोज गोयल के साथ बैठक में पहुंची।
वार्ड संख्या- 61 से महिला पार्षद शिल्पा चौधरी के पति आशीष चौधरी, वार्ड संख्या- 93 में सिमरन मलिक के पति आरिफ मलिक, वार्ड संख्या – 48 मिर्जापुर से महिला पार्षद साजिदा के परिवार के सदस्य आसिफ, वार्ड संख्या – 16 में पार्षद नीलम की जगह उनके पति , वार्ड संख्या 11 में महिला पार्षद छाया त्यागी के पति संजय त्यागी, कविनगर में वार्ड संख्या – 62 से महिला पार्षद मनु डबास के पति अमित डबास और वार्ड संख्या 30 से महिला पार्षद रीना के पति ओमवीर और वार्ड संख्या 82 जवाहर पार्क से महिला पार्षद किरण राघव के पति कालीचरण पहलवान बैठक में पहुंचे।
यह बात सही है कि कई महिला पार्षद की जगह उनके पति बैठक में पहुंचे। यह बैठक अनौपचारिक रूप से आयोजित की गई थी, जिसकी वजह से महिला पार्षद की जगह उनके पति वहां मौजूद रहे। मैंने इस बात को नोटिस किया है, सभी से कहा है कि इस बार तो बैठक में आ गए लेकिन जब बोर्ड बैठक होगी तो उनकी उपस्थिति सदन में नहीं हो पाएगी, महिला पार्षदों को ही बैठक में आना पड़ेगा।