हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस की छुट्टी कर देगी होंडा की नई SUV एलिवेट, जानिए लॉन्च से लेकर कीमत तक सब कुछ!

0
551

होंडा की नई SUV एलिवेट लॉन्च

हुंडई क्रेटा-किआ सेल्टॉस से होगा मुकाबला

अगले महीने से शुरु होगी बुकिंग

AIN NEWS 1: भारत में लंबे समय से SUV की स्टाइल ने हर किसी को दीवाना बना हुआ है। कभी छोटी कारों का सबसे बड़ा बाजार रहे भारतीय कार मार्केट पर अब SUVs का दबदबा है। इनकी बिक्री सभी रिकॉर्ड तोड़कर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला सेगमेंट बन गई है। इस बाजार में वैसे तो कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन जापानी कार कंपनी होंडा का यहां पर अभी तक दखल नहीं था। लेकिन अब हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से टकराने के लिए होंडा ने अपनी नई SUV एलिवेट का धमाकेदार लॉन्च किया है।

होंडा की नई SUV एलिवेट लॉन्च

हालांकि अभी इस SUV की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी बुकिंग जुलाई 2023 में खुलेगी और इसकी कीमतों का एलान इस साल के फेस्टिव सीजन में किया जाएगा। लेकिन इसके लुक और स्टाइल को देखकर अगर आप इसे खरीदने का मूड बना रहे हैं और इसके लिए इंतज़ार करने को रेडी हैं तो फिर हम आपको इसकी खूबियों से रुबरु कराते हैं। होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,790 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,650 मिलीमीटर और इसका व्हीलबेस 2,650 मिलीमीटर का है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बूट स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है जो 458 लीटर का है।

हुंडई क्रेटा-किआ सेल्टॉस से होगा मुकाबला

एलिवेट की स्टाइलिंग होंडा की लेटेस्ट डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है। इसमें बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया है। कार में आकर्षक एलईडी हेडलैम्प्स ऊपर और एल-आकार की एलईडी टेल लाइट्स हैं और ये डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है। एलिवेट बेज अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन इंटीरियर आता है। होंडा ने डैशबोर्ड के लिए एक साफ डिजाइन का विकल्प चुना है। इसमें सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

अगले महीने से शुरु होगी बुकिंग

और अब देखते हैं इस SUV की ताकत और दम के बारे में क्या जानकारी होंडा ने दी है। एलिवेट को पावर देने वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा जाता है। कंपनी के मुताबिक, एलिवेट के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है जिसके अगले 3 साल में लॉन्च होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here