Quiz: बताए ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हर मर्द छिपाता है पर औरत इसको दिखाती है?

0
603

AIN NEWS 1: बता दें यह तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी प्रकार की परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज की (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सारे सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान भी पूछे जाते हैं. ऐसे में ही आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ख़ास सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही पहले कभी ना सुना हो. तो आपसे अनुरोध है कि आप यहां नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर यही पर उसका जवाब भी दें. हालांकि, हमने इन सभी सवालों के जवाब यही पर नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं पर नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – क्रिकेट का सबसे पहला विश्व कप किस देश ने जीता था?

सवाल 2 – वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है पर हिलता नहीं है?

सवाल 3 – वह कौन सी चीज है, जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खाई नहीं जाती?

सवाल 4 – वह कौन है, जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते हैं?

सवाल 5 – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहा जाता है?

सवाल 6 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे मर्द छिपाता है पर औरत सबको दिखाती है?

आज की ताजा खबर पहलवानों का यौन शोषण: दिल्ली पुलिस चार्जशीट फाइल करने पहुंची

अब देखे इनके जवाब 

जवाब 1 – क्रिकेट का सबसे पहला विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीता था.

जवाब 2 – बता दें कि वह चीज तापमान है, जो ऊपर नीचे होता है पर हिलता नहीं है

जवाब 3 – वो चीज है प्लेट और चम्मच, जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खाई नहीं जाती.

जवाब 4 – अक्सर ऐसा तब कहा जाता है, जब हमें गुस्सा आता है.

जवाब 5 – दरअसल, पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल कहा जाता है.

जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है पर्स, जिसे हर मर्द अपनी पॉकेट में छिपा के चलता है, लेकिन औरतें उसे लटका के चलती हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय में BTech में एडमिशन लेने वाले हर छात्र को मिलेंगे 50 हजार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here