- जुलाई-सितंबर में नौकरियों की बरसात
- मानसून में कंपनियां हायरिंग को तैयार
- जानिए किस सेक्टर में मिलेगी नौकरी?
AIN NEWS 1 | तेज आर्थिक रफ्तार, महंगाई में गिरावट के बाद अब रोजगार के मोर्चे पर भी गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, ये अच्छी खबर नौकरी तलाशने वालों के एंगल से आई हैं। इन लोगों को आने वाले समय में जल्द ही नौकरी मिलने की भरपूर संभावना है। इसकी वजह है कि 2023-24 में कई कंपनियां बड़ी संख्या में नई भर्तियों की योजना बना रही हैं। छोटी और मझोली कंपनियों यानी SMB की तरफ से बीते 5 महीनों में नौकरियों के विज्ञापन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और करीब 70 फीसदी कंपनियां मौजूदा कारोबारी साल में नई भर्तियों की योजना बना रही हैं।
जुलाई-सितंबर में नौकरियों की बरसात
प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म अपना डॉट सीओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जनवरी से मई के दौरान एसएमबी के लिए जारी नौकरियों के विज्ञापन में काफी उछाल देखा गया है। इस दौरान नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर करीब 3 लाख नौकरियों के विज्ञापन लिस्ट हुए हैं। जानकारों के मुताबिक भी भारत ने जिस तरह से दुनियाभर में अपनी आर्थिक ताकत का लोहा मनवाया है उसके पीछे इन्हीं सब कारोबार का रोल है। आइए अब जानते हैं कि ये कंपनियां किस किस सेगमेंट में लोगों को नौकरी पर रखने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक
कारोबार विकास और विस्तार, मानव संसाधन, एकाउंट्स और बिक्री जैसे
डिपार्टमेंट्स में नई नौकरियां करने को तैयार हैं।
मानसून में कंपनियां हायरिंग को तैयार
कंपनियां अगर नई भर्तियां करेंगी तो युवाओं को बेहतरीन मौके मिल सकते हैं क्योंकि देश में बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी की तलाश है। इसके पहले कोरोना महामारी की वजह से भी नई नौकरियों के मौकों में कमी आई थी। अब कोरोना महामारी के बाद कंपनियों का काम फिर से तेजी पकड़ने लगा है। ऐसे में उम्मीद है कि देश में बेरोजगारी की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा जिससे फिर से इकॉनमी को रफ्तार पकड़ने में मदद मिलेगी।