गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वालों का सफर होगा आसान, यहां बनेगा नया फ्लाईओवर !
भविष्य में गाजियाबाद से दिल्ली आने जाने वालों का सफर आसान होगा. लोग लाल कुआं से सीधा दिलशाद गार्डन या आनंद विहार की ओर आसानी आ -जा सकेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है.
डीपीआर बन चुका है. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया लोगों का आवागमन सुगम करने के लिए विकास का काम कराएग
लालकुआं से दिल्ली की ओर जाने पर वाहन चालकों को ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पार करना पड़ता है. फ्लाईओवर बनने के बाद से ही इसमें खामियों की बात सामने आने लगी थीं. जिस वजह से अकसर हादसे होते थे. इसके अलावा फ्लाईओवर संकरा होने की वजह से अकसर इसमें जाम लगता है. तमाम लोग फ्लाईओवर में जाम में फंसने के बजाए नीचे से ही गुजरते हैं. इस वजह से इसे चौड़ा करने की मांग लंबे समय से चली रही है.
यह फ्लाईओवर जीटी रोड पर पड़ता है. इस रोड को एनएचएआई को हाल ही में हस्तांतरित किया गया है. यह करीब 18 किमी.लंबा रोड है. स्थानीय सांसद व सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह के प्रस्ताव पर बनाई गई एनएचएआई ने संशोधित डीपीआर बनाया है. इसमें ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर की जगह चौड़े फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है. इसके साथ ही इसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे लालकुआं चौराहे पर अंडरपास का निर्माण, चौधरी मोड़ और रेलवे रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
प्रोजेक्ट के पहले चरण में लालकुआं से दिलशाद गार्डन तक सड़क को चौड़ा करना शामिल है. दूसरे चरण में दो सबसे महत्वपूर्ण काम कराए जाएंगे. इसमें ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर को चौड़ा और मेरठ मोड़ पर मेरठ की ओर जाने के लिए कर्व फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है, ताकि लालकुआं की ओर से मेरठ रोड पर जाने वाले वाहन फ्लाईओवर से होकर गुजर सके. यह पूरा काम होने के बाद दिल्ली की ओर जाने वालों को राहत मिलेगी.