गाजियाबाद में DM कार्यालय के सामने की जा रही अवैध वसूली, सार्विस रोड के दोनों ओर कराई जाती है पार्किंग !
गाजियाबाद कलक्ट्रेट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका नजारत से दिया गया है, लेकिन इसके बाहर सर्विस रोड के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट तक करीब 500 मीटर दूरी तक अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों की संख्या कई गुना अधिक रहती है। इससे यहां लगे पौधे भी से नष्ट हो गए हैं।
यहां करीब दो वर्षों से 20 से 100 रुपये तक शुल्क वसूलकर वाहनों की पार्किंग कराई जा रही है। न्यायालय, कलक्ट्रेट और विकास भवन में विभागीय कार्यों के लिए आने-जाने वालों के वाहनों को जबरन सड़क के दोनों ओर स्थित अवैध पार्किंग स्थल में खड़े करने के लिए बाध्य किया जाता है।
हाल में ही रविंद्र नाथ दुबे नाम के व्यक्ति ने अभद्रता होने पर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और डीएम गाजियाबाद को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
मामले में दैनिक जागरण ने भी पड़ताल की तो देखा कि ठेकेदार के लोग अवैध वसूली कर रहे हैं और वाहन पौधों को कुचलते हुए खड़े किए जा रहे हैं।
पार्किंग स्थल पर दिन भर में करीब एक हजार से अधिक कार और डेढ़ से दो हजार स्कूटी और मोटरसाइकिल से शुल्क वसूला जा रहा है। वन विभाग के एक अधिकारी के साथ हुई अभद्रता के बाद विभाग ग्रीन बेल्ट संबंधित अपने कागजात खंगाल रहा है
चार से पांच तरह की हैं पर्चियां
पार्किंग के नाम पर हो रही वसूली के लिए ठेकेदार ने एक या दो नहीं बल्कि चार से पांच तरह की अलग-अलग पर्चियां छपवा रखी हैं। वाहन चालकों से शुल्क वसूलने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक लोग लगा रखे हैं।
इसके आसपास कहीं गाड़ी या बाइक-स्कूटी खड़ी करने को लेकर सब एकजुट होकर वाहन चालक के साथ अभद्रता कर मारपीट करने पर उतारू होते हैं।
कलक्ट्रेट के गेट पर दबंगराज
एक वृद्ध व्यक्ति को बाइक पर ले जा रहे युवक को कलक्ट्रेट गेट पर खड़े दबंग ने रोक दिया। वृद्ध का हवाला देने पर जाने देने की बात की तो उसने बोला कि अंदर क्या सपना चौधरी का डांस चल रहा है और दबंगई दिखाते हुए पार्किंग में बाइक खड़ी करने को कहा।
इस बारे में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा- पार्किंग शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायत भी मिल रही है। इस संबंध में जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जांच के उपरांत ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं, विकास सिंटोरिया, रेंजर वन विभाग ने कहा- शिकायत मिली थी कि वन विभाग की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है। इस संबंध में मौके पर पहुंचकर पार्किंग में वाहन खड़े करा रहे लोगों से पूछताछ के बाद ठेकेदार के लोगों को कार्यालय पेपर लेकर आने को कहा। कुछ पेपर उन्होंने दिखाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। गलत होने पर कार्रवाई की जाएगी