एसीईओ मेधा रूपम ने अधिकारियों के साथ स्वर्णनगरी का किया निरीक्षण
सुबह 9.30 बजे से पहले शहर में सफाई व्यवस्था संपन्न कराने के दिए निर्देश
AIN NEWS 1 ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्णनगरी का निरीक्षण किया। खाली भूखंडों में गंदगी की आरडब्ल्यूए की शिकायत पर एसीईओ ने आवंटियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों व गांवों में सुबह 6 बजे से 9.30 बजे तक हर हाल में साफ-सफाई दुरुस्त हो जाना चाहिए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एसीईओ मेधा रूपम गांवों व सेक्टरों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एसीईओ ने सेक्टर स्वर्णनगरी का दौरा किया। उनके साथ ओएसडी सतीश कुशवाहा, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन समेत सभी वर्क सर्किल के प्रभारी व आरडब्ल्यू के पदाधिकारी भी शामिल रहे। पानी के ओवरफ्लो की शिकायतों पर एसीईओ ने जल विभाग को समस्या का तत्काल करने के निर्देश दिए। सेक्टरवासियों ने पार्क में फाउंटेन लगाने की मांग की। एसीईओ ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। झाड़ियों की कटाई व पेड़ों की छंटाई की शिकायतों को तत्काल हल करने के निर्देश दिए। एसीइओ ने सेक्टर में लगे सफाई कर्मियों के कार्यक्षेत्र सहित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने छपरौला व सादोपुर गांव का भी निरीक्षण किया। दोनों गांवों में हैंडपंप की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों को तत्काल हल करने का आश्वासन दिया गया।