AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में खोड़ा कालोनी की युवती के साथ ऑनलाइन शादी कर के उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने के मुख्य आरोपी सहित तीन ओर लोगों की गिरफ्तारी के बाद से अब कई और नए मामले उजागर हो रहे हैं। इस जांच में पुलिस को कई ओर महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं। जैसे मुख्य आरोपी के मोबाइल डेटा की जांच में दिल्ली एनसीआर की कुल 19 लड़कियों के साथ किए गए चैट डिटेल भी सामने आए हैं। पुलिस अब इन तीनों आरोपियों के बैंक खातों के साथ साथ ही उनकी पूरी पारिवारिक पृष्टभूमि की भी काफ़ी ज्यादा बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही इन आरोपियों के कोर्ट से रिमांड की तैयारी में भी पुलिस जुटी हुई है। बता दें पुलिस ने खोड़ा की रहने वाली एक युवती से अपना असली नाम छिपकर उससे ऑनलाइन शादी करने व उस पर धर्मांतरण का दबाव डालने वाले राहिल के साथ ही मोहम्मद मुशीर व डॉ. अब्दुल्ला अहमद को भी गिरफ्तार कर एक बहुत बड़ा खुलासा किया था। इस राहिल ने अपना फर्जी नाम राहुल अग्रवाल बताकर इस युवती से दोस्ती की थी। पुलिस शनिवार को ही इन तीनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद अपनी आगे की जांच में जुटी हुई है। इस जांच में पुलिस को राहिल के मोबाइल डेटा जांचने पर जो पता चला कि वह दिल्ली-एनसीआर में ही रहने वालीं कुल 19 लड़कियों से लगातार चैट करता था। इस चैट में भी विशेष धर्म संबंधित कई बातें निकल कर पुलिस के सामने आई हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह किसी और का भी धर्मांतरण करा पाया या नहीं। इसके साथ ही पुलिस ने एक और युवती के परिजनों को अपने पास बुलाकर पूछताछ भी की है, जिससे यह आरोपी लगातार चैट करता था। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी के व्यवहार में कोई भी परिवर्तन अभी तक नहीं है, अगर इस बारे में उन्हें कुछ भी पता चलेगा तो वह इसकी पूरी जानकारी पुलिस को देंगे।
इस मामले में अब विदेशी कनेक्शन भी खंगाल रही है पुलिस
इस मामले में पुलिस अब मुख्य आरोपी सहित अन्य के परिजनों के बारे में भी काफ़ी बारीकी से जानकारी एकत्रित कर रही है कि उन सबका इससे पूर्व में कहां पर ज्यादा आना-जाना रहा व किनके संपर्क में ये लोग रहे। ऐसा कर के अब पुलिस इनके विदेशी कनेक्शन के बारे में पूरी जानकारी जुटाना चाहती है। पुलिस ने अब इन तीनों आरोपियों के ही बैंक खातों के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाही, लेकिन रविवार को सभी बैंक बंद होने के चलते यह नहीं हो सका। इसके साथ ही इन तीनों आरोपियों की रिमांड लेने की तैयारी में पुलिस जुटी है। डीसीपी विवेक चंद यादव ने ही बताया कि यह पूरा मामला ही बेहद संवेदनशील होने के चलते इसकी बारीकी से हर पहलु की जांच की जा रही है।