देखे VIDEO: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अंदर से जाने पर थी मनाही, कांवड़िये हुए नाराज़ तो SSP ने भोले के भक्तों संग डांस करके मनाया!

0
770

AIN NEWS 1 मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरनगर में चल रही कावड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन चल रही कावड़ यात्रा के दौरान भोले की बारात में चल रहे गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। एसएसपी संजीव सुमन के साथ मे ही उनके साथी पुलिसकर्मी और हरिद्वार से कावड़ लाने वाले वहा कुछ कावड़ यात्री भी उनके साथ जमकर डांस कर रहे हैं।

हुआ यूं के शहर में एंट्री करने से रोकी गई थी यह कांवड़ 

जान ले सोशल मीडिया पर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के डांस का यह वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बुधवार की रात हरिद्वार से मुजफ्फरनगर को होते हुए मेरठ और दिल्ली की ओर जाने वाले डीजे की कावड़ को लेकर जिला प्रशासन ने वहा शहर में इसकी एंट्री को लेकर वहा बैन लगा दिया था। मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के ही निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर यह मुजफ्फरनगर पुलिस और जिला प्रशासन ने शहर की ओर आने वाले रास्ते पर काफ़ी बेरिकेडिंग करते हुए इस डीजे कावड़ को बाईपास से ही सीधे मेरठ जाने के लिए कहा था। लेकिन यह डाक कावड़ और डीजे कावड़ के यात्री शहर के अंदर से होकर ही अपने गंतव्य की ओर जाना चाह रहे थे।

इसी दौरान कावड़ियों को वहा समझाने गए एसएसपी उनके साथ नाचे

इसके बाद इन कावड़ यात्रियों को वहा शहर में प्रवेश न करने पर कावड़ियों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ ही मुजफ्फरनगर बायपास के बागोवाली कट पर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यहां पर हंगामा होते देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन अपने आला अधिकारियों के साथ वहा मौके पर पहुंच गए और कावड़ यात्रियों को वो समझा-बुझाकर बाईपास से जाने को ही कहने लगे। लेकिन वहां पर हंगामा कर रहे उन कावड़ यात्रियों ने मुजफ्फरनगर पुलिस के सामने ही वहा डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया। ओर जैसे ही भोले के रूप में कांवड़ यात्रियों ने एसएसपी संजीव सुमन के सामने ही डांस करना शुरू किया वैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन भी इन कावड़ियों के बीच पहुंच गए और भोले की मस्ती में वह भी मस्त हो गए।

वहा पर कावड़ियो के साथ डांस करके एसएसपी ने इन कांवड़ियों को मनाया

एसएसपी के साथ ही उनके साथी पुलिसकर्मी भी कावड़ यात्रियों के साथ भोले के गानों पर वहा जमकर थिरकने लगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ डांस कर रहे सभी कावड़ यात्रियों ने एसएसपी संजीव सुमन की बात मानकर वहा से बाईपास से होकर ही मेरठ की ओर निकल लिए। और अब कावड़ यात्रियों के साथ एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो गया।

यहां पर एसएसपी संजीव सुमन के बारे में जानें कुछ ख़ास बाते

बता दें कि मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन वैसे तो 2014 बेच के ही एक आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से वह बिहार के खगड़िया जनपद के ही रहने वाले हैं। एसएसपी संजीव सुमन ने अपनी कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की है इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बने हैं। मुजफ्फरनगर से पहले भी संजीव सुमन लखीमपुर खीरी में बतौर एसपी तैनात रह चुके हैं। अभी कुछ महीना पहले ही उनकी पोस्टिंग यहां मुजफ्फरनगर में बतौर एसएसपी के रूप में हुई है। वैसे बता दें एसएसपी संजीव सुमन ने अभी कावड़ यात्रा के दौरान ही एक एनकाउंटर में दो शातिर अपराधियों को उनके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here