‘सीमा हैदर’, की तरह ही सरहद लाघ आई एक ओर प्रेमिका,लेकिन प्रेमी निकला बेवफा जाना पड़ा जेल!

0
1056

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है इस समय भारत में सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी से भला कौन है जो परिचित नहीं होगा. हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ही भागकर अपने बच्चो के साथ भारत के ग्रेटर नोएडा आई सीमा की कहानी काफ़ी दिलचस्प है. लेकीन अब ऐसी ही एक और प्रेम कहानी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी सामने आई है. लेकिन इसमें फर्क सिर्फ एक है, सीमा अपने पति के साथ अभी खुशहाल जिंदगी जी रही है, लेकिन बांग्लादेश से भागकर सिलीगुड़ी आई यह युवती जाल में फंस गई.दरअसल, यह महिला सपला अख्तर (21 साल) प्यार के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर बांग्लादेश से भारत के सिलीगुड़ी आ गई थी. लेकिन भारत आने के बाद मे जब उस महिला को अपने प्रेमी का असली मकसद पता चला तो वह उसके पास से भाग गई.

जैसा कि हमने बताया अवैध रूप से भारत में घुसी थी

सूत्रों के मुताबिक, पता चला कि वह अपने भारतीय प्रेमी के लिए करीब ढाई महीने पहले ही बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में दाखिल हो गई थी. इसके बाद से वह सिलीगुड़ी में ही अपने प्रेमी के साथ काफ़ी खुशी-खुशी दिन गुजार रही थी. लेकिन एक दिन अचानक उस युवती को पता चला कि उसका यह प्रेमी उसे नेपाल में जाकर बेचने की साजिश रच रहा है.इस मामले की भनक लगते ही इस युवती के सिर से सारा प्यार का भूत उतरा और वह अपने प्रेमी से बचने के लिए वहा से ही भाग निकली. बताया गया कि युवती बचते बचाते किसी तरह सिलीगुड़ी रेलवे जंक्शन पर कोई ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची थी, तभी वहा पर एक स्वयंसेवी संस्था ने उसे संदिग्ध हालात में ऐसे घूमते हुए देख लिया.

उसके बाद जेल भेजी गई युवती 

सापला अख्तर को इस तरह अकेली घूमते हुए देख संस्था के सदस्यों ने उसे प्रधान नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद बांग्लादेशी युवती को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में ही गिरफ्तार किया और गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में उसे पेश किया. जहां से आरोपी युवती को अभी जेल भेज दिया गया. वहीं, अब सिलीगड़ी पुलिस ने इस आरोपी युवती के प्रेमी की भी कई जगह तलाश शुरू कर दी है.

इसके उलटे क्या है सीमा और सचिन की कहानी?

यहां आपकों पता हो कि साल 2020 में पाकिस्तानी के कराची में रहने वाली सीमा हैदर की दोस्ती PUBG गेम के जरिए से ग्रेटर नोएडा के सचिन से हुई थी. फिर दोनों के बीच में अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को दोनों ने नेपाल के एक होटल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान ही दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस ही अपने-अपने देश लौट गए.लेकिन सीमा और सचिन दोनो ही एक दूसरे के संग ही रहना चाहते थे. लेकिन सीमा के पहले से ही 4 बच्चे थे. आगे हुई बातचीत में सचिन अपनी प्रेमिका के बच्चे को भी अपनाने के लिए तैयार हो गया. फिर सीमा ने वहा से भारत आने का निर्णय लिया. वह मई महीने की ही 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के ही कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर उसने यहां से फ्लाइट के जरिए ही काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा वह एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.

इसके बाद ही उसने पोखरा से दिल्ली के लिए बस ली. रास्ते में ही नोएडा में ही सचिन उसका इंतजार भी कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा सुरक्षित नोएडा पहुंची. फिर सचिन यहां से उसे रबूपुरा इलाके में ले गया. यहां दोनों ने ही किराए का एक घर लिया और दोनो आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक यहां की पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन ही सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अभी दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई है ओर वो दोनो अभी रिहा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here