AIN NEWS 1मौसम अपडेट: उत्तर प्रदेश में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब अगले 4 दिनों के ही मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इन की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल 11 जिलों में नॉन स्टॉप बारिश, आकाशीय बिजली और तेज आंधी के साथ होने की पूरी संभावना है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में घनघोर बारिश के मद्देनजर लोगों को जागरूक व सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है। IMD ने अपने इस संदेश में साफ़ कहा है कि इस दौरान बेवजह अपने घरों से ना निकलें।इस दौरान उत्तर प्रदेश के बनारस में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। शुक्रवार को भी गोंडा सहित कई अन्य स्थानों पर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी कुछ राहत मिली है। मानसून के सक्रिय होने से पूरे यूपी में ही बारिश का बड़ा दौर शुरू है। कुछ जिलों में तो बारिश काफ़ी ज्यादा आफत बनकर आई है। मौसम विभाग ने अब अगले 72 घंटे का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सलाह दिया है कि वो बारिश के दौरान किसी सुरक्षित स्थानों पर जिनमें खासतौर से पक्के मकानों में ही आश्रय ले। जर्जर मकानों में अभी बिलकुल ना रहे। चलती हुई बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर बिलकुल ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो अपनी गाड़ी को खुले आसमान के नीचे खड़ी कर गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक वही रुक जाएं।