AIN NEWS 1 General Knowledge Trending Quiz: कही कभी भी पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात वहा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. चलिए आज हम आपको जीके के ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत ज्यादा काम के तो हैं ही लेकिन काफ़ी आसान भी हैं. उनके जवाब कोई ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम ही न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा जल्दी न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. लेकीन अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और अच्छे से समझने के लिए.

सवाल 1 – क्या आप जानते है कौआ का जीवन काल कितने साल का होता है?

जवाब 1 – कौआ का जीवन काल स्वस्थ रूप से 18 साल तक का होता है.

सवाल 2 – क्या आप जानते है इंसान का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?

जवाब 2 – इंसान का दिमाग में भी 12 से 15 वॉट तक की बिजली पैदा हो सकती है.

सवाल 3 क्या आप जानते है भारत का पहला मिशन चंद्रयान कब लांच हुआ?

जवाब 3 – भारत ने अपना पहला चंद्रमा जाने वाला अंतरिक्ष यान यानि चंद्रयान 22 अक्टूबर 2008 को ही लॉन्च किया था. बता दें कि 312 दिन बाद इसका कनेक्शन भारत से टूट गया था.

सवाल 4 – क्या आप जानते है ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नही मरता है?

जवाब 4 – जेलीफिश ही ऐसा जीव है जो कभी नही मरता ही नहीं है.

सवाल 5 – क्या आप जानते है सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत ही भाग जाता है?

जवाब 5 – सांप के ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह उसके तुरंत भाग जाता है.

सवाल 6 क्या आप जानते है दिल्ली के अलावा भारत के और किस शहर में लाल किला है?

जवाब 6 – दिल्ली के अलावा भारत के आगरा शहर में लाल किला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here