AIN NEWS 1 UP Weather: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शनिवार को थोड़ा थमने के बाद फिर से यूपी के अलग-अलग जिलों में काफ़ी ज्यादा उमसभरी गर्मी पड़ रही है। इस भारी उमस के बीच रविवार को फिर तेज धूप निकलने से बेचैनी ओर ज्यादा बढ़ गई। लेकिन आज फिर से मौसम का मिजाज कुछ राहत भरा हो सकता है। अब मौसम विभाग द्वारा किया गए जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज से फिर मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ने की संभावना है।जिसके चलते ही आज से बुधवार तक के मध्यम से ही भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं। जान ले मुरादाबाद व उसके आसपास के क्षेत्रों में कभी भी रिमझिम तो कभी जमकर झमाझम बारिश हो सकती है। तीन दिनों में ही करीब पचास मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। वैसे तो रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया। ओर सोमवार को यह अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 29 डिग्री और बुधवार को यह 28 डिग्री सेल्सियस रहने की पूरी संभावना है। रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब बना रह सकता है ।

अगर मौसम विभाग की मानें तो फिर से अगले चौबीस घंटो के दौरान पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के ही कई इलाकों में काफ़ी बारिश की संभावना है। आगरा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर में बरसात के साथ कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बा, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, प्रयागराज, संभल, शामली, सोनभद्र और उसके आस पास के क्षेत्र में भी गरज-चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश होने की पूरी आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here