सीमा हैदर का हुआ खुलासा, हैदर के पाकिस्तानी एजेंट होने का संदेह, ATS ने की 10 घंटे तक पूछताछ !
अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर रोज आना नया खुलासा हो रहा है सोमवार को ही महिला सीमा हैदर के संबंध में खुफिया एजेंसी को बड़ा विशेष इनपुट मिला है।
आपको बता दे कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से एटीएस पूछताछ कर रही है. मोबाइल पर पबजी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के युवक सचिन से प्यार होने के बाद सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आ गई थी जिसके बाद उस पर जासूस होने का शक जताया जा रहा है. अब इस मामले की यूपी एटीएस ने जांच शुरू कर दी है. बता दे कि सोमवार दोपहर बाद एटीएस की टीम सीमा को लेने रबूपुरा स्थित उसके घर पहुंची. घर के सामने मीडिया होने की वजह से उसे पड़ोसी के मकान की छत पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया.
आपकी जानकारी के मुताबिक बता दे कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर काफी दिनों से भारत में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन सिंह के पास रहने आई सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
कोई उन्हें पाकिस्तानी एजेंट कर रहा है तो कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लेकिन अभी केंद्रीय एजेंसियों की मदद से एटीएस पाकिस्तानी सीमा हैदर के राज पता लगाने में जुटा है। सोमवार को हुई 10 घंटो की पूछताछ मे ATS को अहम जानकारी मिली है।
पता चला है कि सीमा हैदर का सच जानने के लिए एटीएस ने सोमवार को उससे लंबी पूछताछ की। इस दौरान एटीएस को सीमा हैदर के पाकिस्तानी एजेंट होने का संदेह लग रहा है। एटीएस की नोएडा यूनिट के अधिकारियों ने सीमा के साथ उसके पति सचिन मीणा से भी सवाल-जवाब किए। सूत्रों का कहना है कि अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने भी सीमा से पूछताछ की है। सीमा से उसके परिवारीजन व करीबियों का ब्योरा लिया गया है और उसके बैंक खातों व पासपोर्ट संबंधी जानकारी भी जुटाई गई है।
मोबाइल में क्या छीपा हुआ है सीमा हैदर का राज !
सीमा हैदर ATS और IB की राडार पर है। सोमवार को हुई 10 घंटो की पूछताछ मे ATS को अहम जानकारी मिली है। सीमा के मोबाइल का डेटा डिलीट मिलने पर अब फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा मोबाइल। डिलीट मेसेजों को रिकवर करने के लिए भेजा गया लैब गया है। डिलीट मेसेज रिकवर होने के बाद खुलेंगे कई अहम् राज। सीमा हैदर का ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन जांच पर फोकस किया जा रहा है, क्योंकि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी आर्मी में है तैनात।