IAS महिला गंदगी देखकर खुद करी नाली की सफाई, जमकर लगाई जनता की क्लास !
उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर आयुक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिममें IAS गंदगी देख कर अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगा रही है। और इसके बाद वह खुद फावड़ा लेकर नाले की सफाई करने लग जाती है। यह सब देखकर वहां मौजूद सभी अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
बरेली शहर के सुरेश शर्मा नगर में गंदगी को लेकर नगर आयुक्त आईएएस निधि गुप्ता को शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही मे वह खुद ही जायजा लेने निकल पड़ी, वहा जाकर के निधी गुप्ता को गंदी नाली दिखाई दी, जो कूड़े से भरी हुई थी। यह सब देखकर नगर आयुक्त का गुस्सा बढ़ गया और उन्होनें कमर्चारियों को फटकराते हुए कहा कि ये न समझें आप सभी की नगर आयुक्त फावड़ा नहीं चला सकती। आयुक्त ने कर्मचारियों के हाथ से फावड़ा ले लिया और नाले में जमी गंदगी को निकालने लगीं। इसके साथ ही वहा पर मौजूद जनता को भी फटकार लगाई और जितने सफाई कर्मचारिया थे सभी को चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगरल आगे भी मुझे इसी तरह से शिकायत मिली तो तुम सभी अपनी नौकरी से हाथ धो बैठो गऐ।