AIN NEWS 1: बता दें कुछ समय पहले ही मार्केट में कुरकुरे चिप्स को लेकर काफी ज्यादा हंगामा हुआ था. उस समय बताया तो यह गया कि इस चिप्स को किसी प्रकार की प्लास्टिक से ही बनाया जाता है. चुके अगर इस चिप्स को कभी आग में जलाया जाए, तो भी ये प्लास्टिक की तरह से पिघल जाता है. लेकिन इसके बाद से इसे बनाने वाली कम्पनी ने इसे मात्र एक अफवाह बताकर इसे एक गलत फैक्ट बता दिया था. फिर से वही हुआ जो भारत में अक्सर होता रहता है. जब भी कभी किसी चीज की किसी तरह से बुराई होती है तो लोग उस सामान को कुछ समय के लिए खरीदना बंद कर देते हैं लेकिन वह हंगामा कम होते ही वापस से उसकी बिक्री पहले जैसे ही होने लगती है.इस कुरकुरे के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने में आया है. कुछ समय तो इसकी सेल्स कुछ डाउन रही लेकिन इसके बाद से इसकी बिक्री पहले जैसी होने लगी. ओर बीते कुछ समय से तो सोशल मीडिया पर एक शख्स खानेपीने की कई चीजों को माइक्रोस्कोप के नीचे डालकर दिखा दिखा कर लोगों को शॉक कर रहा है. ये शख्स लोगों को यह दिखाता है कि हमारे खाने की चीजों में असल में क्या क्या मिलाया जाता है? कभी कभी लोगों को इनमें कोई बैक्टेरिया नजर आता है तो कभी ऐसी चीज नज़र आती है जिसके बारे में लोगों को कुछ भी पता ही नहीं है. इस व्यक्ति ने अब कुरकुरे के पैकेट की असलियत लोगों को दिखाई.
जान ले इसने दिखाईं ये खतरनाक चीज
इस शख्स ने लोगों को इस कुरकुरे की असलियत को दिखाने के लिए दस रुपए के एक चिप्स के पैकेट पर एक्सपेरिमेंट किया. उसने इस चिप्स को माइक्रोस्कोप के अंदर डाला. इसके बाद उसने लोगों को साफ दिखाया कि एक चिप्स के टुकड़े में आख़िर क्या होता है. इस चिप्स में दाल और मसाले के अलावा भी लोगों को एक तरह का माइक्रोप्लास्टिक नजर आया. ओर ये माइक्रोप्लास्टिक इंसान की हेल्थ के लिए काफी ज्यादा खतरनाक होता है. इसके सेवन से ही कई तरह की बीमारियां भी लोगो को होती है.
इसने पहले भी दिखाई काफ़ी घिनौनी चीजें
इस शख्स ने कुरकुरे से पहले भी कई तरह की खाने-पीने की कई चीजों पर एक्सपेरिमेंट कर काफ़ी लोगों को दिखाया. इसने पानीपुरी के पानी में कीड़े से लेकर के फ्रिज में रखे बासी चावल के बैक्टेरिया, इन सबको इस शख्स ने माइक्रोस्कोप के जरिये ही लोगों को दिखाया. जिन चीजों को भी हम नंगी आंखों से नहीं देख पाते, उसे ये शख्स अपने माइक्रोस्कोप के जरिये दिखाता है. कुरकुरे में मिले माइक्रोप्लास्टिक के अंश को देखने के बाद कई लोगों ने वहा कमेंट में लिखा कि अब वो कभी भी इस प्रकार से कुरकुरे नहीं खाएंगे. वहीं कई ने तो लिखा कि ये कंपनियां लोगों की हेल्थ के साथ काफ़ी खिलवाड़ कर रहे हैं. इससे लोगो को कई बीमारियां भी हो सकती हैं.
नोट: इस पूरी वीडियो को सोशल मीडिया पर ही शेयर किया गया है.AIN NEWS 1 इस विडियो या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता.