AIN NEWS 1: पाकिस्तान में बैठकर पबजी पार्टनर के प्यार की इस कदर प्रभावित हुई के उसको पाने के खातिर भारत में आने का पूरा जुगाड करने वाली सीमा हैदर की अब आईबी के मिले इनपुट के बाद संबंधित एजेंसियां भी पूरी तरह से जांच कर रही हैं। इस मामले में सबसे खास बात यह है कि सीमा हैदर के खुलासे से पहले ही प्रदेश के अभिसूचना विभाग ने भारतीय नाम वाली कुल 14 महिलाओं के जासूसी में लिप्त होने का भी अलर्ट जारी किया था। ये सभी छद्म नाम वेश की ये महिलाएं पाकिस्तान की ही खुफिया एजेंसी आईएसआई की पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) विंग के ही इशारे पर सोशल मीडिया के माध्यम से उस पर भारतीयों से जुड़कर जासूसी व ब्लैकमेलिंग में भी लिप्त बताई जा रही हैं। इस सब को देखते हुए अब पुलिस भी खासी अलर्ट है। हालांकि बता दें अभी तक सीमा हैदर के संबंध में एजेंसियों को कोई भी जासूसी का साक्ष्य नहीं मिला है। लेकिन आईबी के द्वारा जारी किए गए अलर्ट को लेकर भी सभी एजेंसियां गहनता से हर मामले की जांच कर रही हैं। जान ले 26 जून को प्रदेश के अभिसूचना मुख्यालय ने भी एक अलर्ट जारी कर पुलिस व संबंधित एजेंसियों को इस तरह के मानले से अवगत कराया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि आईएसआई की नई विंग से जुड़ी हुई कुल 14 महिलाएं सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और लिंक्डइन) के माध्यम से ही भारतीय अधिकारियों को अपने प्यार के जाल में फंसा सकती हैं।

जान ले उस दौरान कुछ सोशल मीडिया के यूआरएल, नाम आदि भी रिपोर्ट के साथ ही पुलिस मुख्यालयों को उपलब्ध भी कराए गए थे। इनकी फ्रेंड लिस्ट में कई सारे सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े हुए जवान और अधिकारी भी शामिल थे। इनके अलावा महिलाएं हमारे देश के वैज्ञानिकों समेत अन्य अधिकारियों से भी जुड़ने का काफ़ी ज्यादा प्रयास कर रहीं थीं। इस जारी अलर्ट में आशंका तो यह जताई गई थी कि ये महिलाएं छद्म वेश में ही भारत में आ सकती हैं। इनके द्वारा हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग के जरिये सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल कर सकती हैं।हालांकि इस सीमा हैदर ने सचिन से जुड़ने के बाद से दोस्ती, प्यार व शादी की है। सचिन किसी भी विभाग आदि से जुड़ा हुआ नहीं होकर वह एक साधारण परिवार से ही ताल्लुक रखता है। लेकिन इस सीमा ने सचिन से जुड़ने के बाद से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को पूरी तरह से प्राइवेट कर दिया। वहीं, उसके नाम से बने फेसबुक अकाउंट से अभी तक लाखों लोग जुड़े चुके हैं। इनमें भी दिल्ली-एनसीआर के युवाओं के अलावा भी सेना से जुड़े कुछ लोग भी शामिल हैं। हालांकि सीमा इन सभी फेसबुक अकाउंट को फेक बता चुकी है।

आपकों बताते है सरहद पार की कहानी को पुख्ता करते हैं कुछ तथ्य

1- पाकिस्तान में किसी भी विवाहित महिला को किसी और से दूसरी शादी की आजादी बिलकुल नहीं।

2- सीमा के पूर्व पति के तीन साल से ज्यादा सऊदी में रहने के कारण।

3- सीमा ने जो कहानी बताई उसके कई तथ्य नेपाल-पाकिस्तान में भी काफ़ी सही निकले।

4- भारत आने के बाद से उसे बलोच डाकुओं का डर नहीं होना।

5- सचिन के द्वारा चार बच्चों संग ही सीमा को अपनाना।

अब जान ले सीमा की कहानी पर संदेह पैदा करने वाले ये तथ्य

1- उसके पास मिला पाकिस्तान का सिमकार्ड व मोबाइल सुरक्षित नहीं मिलना।

2- सीमा का केवल पांचवीं पास होने के बावजूद पूरी तरह से प्रशिक्षितों की तरह व्यवहार।

3- उसके पास से छह पासपोर्ट और तीन आधार कार्ड बरामद होना।

4- हर माह खर्च से ज्यादा रुपये देने के बावजूद, सीमा का पूर्व पति को तलाक का दावा।

5- नेपाल के होटल और ट्रैवल एजेंसी संचालक के दावे को उसके द्वारा झूठा बताना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here