एक ऐसा गांव जहां नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद अपनी पहली पूजा श्मशान घाट में करता है।
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े का घर- परिवार की कुल देवी या देवता के मंदिर में दर्शन और पूजा करने की परंपरा भारत के लगभग हर घर में है। भारत के हर घर में शादी बड़े धूम-धाम से होती है शादी के बाद जब नयी दुल्हन का गृह प्रवेश होता है तो उसे घर में लक्ष्मी का आगमन माना जाता है । इसके बाद ही विवाहित जोडे को लेकर घर महिलाएं कुल देवी या देवता की पूजा के लिए जाते है।लेकिन क्या कभी किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है जहां नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद अपनी पहली पूजा श्मशान घाट में करता है वह भी शादी के लंबे समय बाद नहीं बल्कि शादी के ठीक अगले दिन ही जी हां, राजस्थान में ऐसा ही एक गांव है जहां आज भी हर नवविवाहित जोड़े को अपनी शादी के बाद पहली पूजा श्मशान घाट में जाकर करनी पड़ती है।
कौन सा है वो गांव जहा पहली पूजा श्मशान में की जाती है
राजस्थान के जिस गांव में यह अनोखा परंपरा सदियों से चली आ रही है वह राजस्थान के जैसलमेर के पास स्थित है। इस गांव का नाम बड़ा बाग गांव है, जो जैसलमेर से करीब 6 किमी दूर स्थित है। इस गांव में शादी के आने वाला हर नवविवाहित जोड़ा गृह प्रवेश के बाद शादी के बाद अपनी पहली पूजा इस गांव के श्मशान घाट में जाकर करता है।
अगर किसी जोड़े की शादी इस गांव में नहीं होकर किसी दूसरी जगह हुई हो तब भी वह जोड़ा एक बार इस श्मशान घाट में आकर पूजा जरूर करता है। इतना ही नहीं, इस गांव के किसी घर में कोई भी शुभ काम करने से पहले श्मशान घाट में जाकर पूजा करने की परंपरा है। है ना बड़ी अजीब परंपरा
क्या है श्मशान घाट की परंपरा
आपको बता दे कि राजस्थान में स्थित बड़ा बाग गांव के जिस श्मशान घाट में जाकर नवविवाहित जोड़ा पूजा करता है या किसी भी शुभ काम से पहले पूजा की जाती है, वह कोई आम श्मशान घाट नहीं है। दरअसल, वह श्मशान घाट राजपरिवार का खानदानी श्मशान घाट है। यहां 103 राजा और रानियों की याद में छतरियां बनायी गयी हैं, जो वास्तुकला का उत्कृष्ठ नमुना पेश करती है। इन सभी छतरियों के नीचे उन राजा और रानियों की समाधियां भी हैं। जैसलमेर के इस अनोखे गांव में शादी कर आने वाला हर नवविवाहित जोड़ा पहले इस श्मशान घाट में जाकर इन राजा-रानियों की समाधियों पर पूजा करता है
क्यो शादी शुदा जोड़े जाते है श्मशान घाट
आप सोच रहे होगे की जब नई शादी होती है तो सबसे पहले भगवान आर्गवाद देती है और गांव में इतमे सारे मंदिर होगे फिर भी नवविवाहित जोड़ा श्मशान घाट मं राजा-रानियों की समाधि पर जाकर ही क्यो पूजा करते है सदियों से इस गांव में परंपरा चली आ रही है कि शादी के बाद पूर्णिमा के दिन जो पूजा होती है, वह नवविवाहित जोड़ा श्मशान घाट में जाकर ही करता है। नवविवाहित जोड़ा श्मशान घाट में मौजूद राजा-रानियों की 103 छतरियों पर जाकर उनसे आर्शिवाद लेता है। कहा जाता है कि अपने नये जीवन की शुरुआत में दिवंगत राजा-रानियों का आर्शिवाद लेने से उनका जीवन सुखमय कटता है।
श्मशान घाट या कब्रिस्तान में लोगों को ऐसे भी डर ही लगता है। यह शाही श्मशान घाट भी उससे अलग नहीं है। रात के समय इन छतरियों के पास से होकर कोई भी नहीं गुजरना चाहता है। स्थानीय लोगों का कहना है उन्हें रात के समय इन छतरियों के पास से पायल के छनकने, घुड़सवारों के घोड़ों की टाप और हुक्का की गुड़गुड़ाहट सुनाई देती है। इस वजह से शाम के बाद श्मशान घाट में छतरियों के आस-पास कोई नहीं जाना चाहता है
कैसे पहुंचे जैसलमेर के छतरियों वाले गांव में ?
राजस्थान के बड़ा बाग गांव में राजा-रानियों की याद में बनाए गये 103 छतरियां हैं। राजस्थान की वास्तुकला देखने लायक होती है और ये छतरियां भी उनसे अलग नहीं है। इस गांव तक पहुंचने के लिए आपको पहले जैसलमेर आना पड़ेगा। जैसलमेर स्टेशन से बड़ा बाग गांव में पहुंचने के लिए आपको कैब या लोकल गाड़ियां लेनी होगी। चुंकि गांव के लोग इन छतरियों के पास सूरज ढलने के बाद नहीं जाना चाहते हैं, इसलिए शाम के बाद वह जगह सुनसान हो जाती होगी। इस वजह हमारी सलाह है कि दिन के समय ही इस जगह पर घूमना अच्छा है।