AIN NEWS 1 नोएडा : बता दें नोएडा में एक युवक द्वारा बाइक से कुचलकर एक चूहे को बेरहमी से मारने का एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर बताया भी जा रहा है कि इस चूहे को मारने वाले को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला नोएडा का बताया जा रहा है इस मामले में पुलिस ने बताया कि आज कल सोशल मीडिया पर काफ़ी झूठ फैलाया जा रहा है। नोएडा पुलिस ने इस मामले मे ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि इस आरोपी बिरयानी की दुकान है।
इसकी दुकान में ही कुछ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही शांतिभंग के आरोप में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि इसकी दुकान में हुए विवाद के बाद से आरोपी को समझाया गया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। तो आखिर में पुलिस को उसे उस समय पर गिरफ्तार करना पड़ा।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 24, 2023
इस पूरे घटना क्रम को चूहे के मारने से लेकर बिलकुल नहीं जोड़ना चाहिए।