युवक का चालान कटना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,सिखाया कानूनी पाठ! जाने कैसे?

0
1352

AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रोड पर चलते एक शख्स का चालान काटना वहा पर पुलिसकर्मियों को काफी ज्यादा महंगा पड़ गया। उस युवक का वाहन चेकिंग के दौरान काटे गये उसके चालान से काफ़ी ज्यादा गुस्साए एक व्यक्ति ने अब पुलिसकर्मियों को भी यातायात के नियमों का पूरा पाठ पढ़ा दिया है। जी हां, इस मामले में चालान कटने के बाद से गुस्साए इस शख्स ने बगैर हेलमेट, ड्राइविंग के दौरान फोन इस्तेमाल करने और बिना डिजिटल नंबर की प्लेट के बाइक चलाने वाले हुए कई सारे पुलिसकर्मियों की फोटो क्लिक की और इसकी पूरी डिटेल के साथ उसने सोशल मीडिया पर इनको वायरल कर दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा हड़कंप मच गया। अब तो यह चर्चा का एक बहुत बड़ा विषय बन गया है कि क्या आम लोगों के लिए ही ये सब यातायात के नियम हैं? अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस पूरे प्रकरण में अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं।दरअसल जान ले, एनसीआईबी (National Crime Investigation Bureau) ने अपने ही ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होने कई सारे फोटोज हैं, जिसमें कई पुलिसकर्मी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए साफ़ देखे जा सकते हैं। इन तस्वीरों में ही देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बिना हेल्मेट, ड्राइविंग के समय अपने फोन इस्तेमाल करते हुए और बिना डिजिटल नंबर प्लेट के ही अपना वाहन चला रहे हैं। बताया तो यह जा रहा है कि जिस भी शख्स ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल किया है, वह वाहन चेकिंग के दौरान उसका चालान काटे जाने से बहुत ज्यादा खफा था।

सोशल मीडिया पर मचा हुआ है बवालNCIB Headquarters (@NCIBHQ) द्वारा ट्वीट किए गए इस पोस्ट पर कमल रोहिल्ला BJP (@KamalR_BJP) नाम के ट्वीटर यूजर ने रिप्लाई करते हुए वहा पर लिखा है कि कानून सबके लिए ही समान है इन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here