सीमा हैदर और भारतीय अंजू की तरह पहुंची चीनी महिला पाकिस्तान ! क्या बनेंगी मुसलमान? क्या है पाकिस्‍तान के प्रेमी जावेद का पूरा प्‍लान?

0
429

Table of Contents

सीमा हैदर और भारतीय अंजू की तरह पहुंची चीनी महिला पाकिस्तान ! क्या बनेंगी मुसलमान? क्या है पाकिस्‍तान के प्रेमी जावेद का पूरा प्‍लान?
चीन की महिला आपने प्रेमी से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के निचले दीर जिले में  पहुचं गई है.आपको बता दे कि इन दिनों बॉर्डर क्रॉस करके प्रमी- प्रमिका से मिलने की खबरें लगातार आ रही है, सबसे पहले बॉर्डर क्रॉस पाकिस्तान से सीमा हैदर नाम की महिला अपने प्रमी से मिलने के लिए भारत आ गई। उसके कुछ दिनो की बाद राजस्थान की महिला आपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई सीमा हैदर को ऑनलाइन गेम के दौरान मिले सचिन से प्यार हुआ था वही अंजू को सोशल मीडिया के द्वारा प्यार हुआ था।
चाहिये जानते है कि चीनी महिला कैसे पाकिस्तान जावेद के प्यार मे फंसी
क्या है चीनी महिला कि पूरी कहानी
 आपको बता दे कि चीनी महिला का नाम सुन गाओ फेंग बताया जा रहा है.  महिला की उर्म 20 वर्षी की है  सुन गाओ फेंग अपने 18 वर्षीय प्रेमी जावेद से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि चीनी  महिला ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और अब जावेद से शादी करने की प्लानिंग कर रही है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गाओ फेंग निचले दीर के समर बाग इलाके में टूरिस्ट वीजा पर आई हुई है, जो तीन महीने के लिए वैलिड है. जावेद मूल रूप से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले का रहने वाला है. लेकिन वह निचले दीर जिले में अपने चाचा के पास रहता है.
इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए निचले दीर जिला पुलिस अधिकारी जियाउद्दीन ने कहा कि पुलिस ने चीनी महिला को सिक्योरिटी दी थी और उसकी सुरक्षा चिंताओं के चलते उसकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया. वही डीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि जावेद और फेंग की मुलाकात स्नैपचैट पर हुई थी और वे पिछले तीन वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. फेंग खैबर पख्तूनख्वा आने से पहले  उसने गिलगित-बाल्टिस्तान में यात्रा की थी.
सुन गाओ फेंग ने कबूल किया इस्लाम
सूत्रो की जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि फेंग ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपना इस्लामिक नाम किस्वा रख लिया है.  और फेंग का कहमा है कि वो जल्दी ही जावेद से शादी करना चाहती है. लेकिन अभी तक उसके निकाह की खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी है. फेंग भारतीय महिला अंजू के ऊपरी दीर जिले में पहुंचने के तीन दिन बाद निचले दीर पहुंची थी. पाकिस्तानी पुलिस ने दावा किया है कि भारतीय महिला अंजू ने इस्लाम अपनाकर अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली है.  हालांकि अंजू और नसरुल्लाह ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने शादी कर ली है या अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है. और जल्दी ही अंजू आपनी और नसरुल्लाह की शादी लोगो को बताऐ गी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here