AIN NEWS 1: उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को काफ़ी ज्यादा जमकर बवाल हुआ। इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी मात्र को लेकर दो माह से किसी पुरानी रंजिश के चलते अचानक धारदार हथियार व लाठी-डंडों से लैस कुछ मुस्लिम युवकों ने पटेल नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक एसजीआरआर विवि के हिंदू छात्र पर मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरा हमला गुरुवार शाम उस वक्त किया गया, जब वह छात्र इस संस्थान से छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में ही घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने पहले तो उसको स्कूटी से टक्कर मारकर इस छात्र को गिरा दिया। इसके बाद वो लोग उस पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से अचानक जानलेवा हमला करने लगे। इस अचानक हमले में छात्र के सिर पर काफ़ी गंभीर चोटें भी आई हैं और इसके बाद उसका श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार भी चल रहा है। उधर, मौके पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ये सभी हमलावर फरार हो गए। वहीं, इस घटना से गुस्साए संस्थान के अन्य छात्रों और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वहा घटनास्थल पर खड़ी हमलावरों की एक स्कूटी को पूरी तरह से तोड़ डाला और उन्होने अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया।
अभी भी वहा मौके पर तैनात है पीएसी
इस तनाव की स्थिति को देख आसपास के सभी थाने-चौकियों से वहा पर पुलिस बल बुला लिया गया। वहा मौके पर पीएसी भी तैनात है। पुलिस ने इन हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है। देर रात तक स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण बनी रही थी। यह पूरा मामला हरिद्वार बाईपास स्थित सरस्वती विहार निवासी अमन भंडारी जो सजीआरआर विवि में बीकाम अंतिम वर्ष का ही छात्र है।गुरुवार शाम को क़रीब चार बजे वह छुट्टी के बाद विवि से अपनी बाइक से निकला ही था कि कुछ दूरी पर ही घात लगाए बैठे स्कूटी सवार तीन युवकों ने उसे अचानक टक्कर मारकर गिरा दिया। इससे पहले कि अमन वहा संभल पाता, एकाएक वहां पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से लैस करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने आ कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होने अमन के सिर पर ताबड़तोड़ तीन प्रहार भी किए गए, जिससे वह वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसके संस्थान से बाहर आ रहे अन्य छात्र जब तक अमन को बचाने के लिए उसके पास तक दौड़े, तब तक यह सभी हमलावर फरार हो गए।
वहा पर पुलिस ने की सभी लोगों से पूछताछ
इस मामले में आरोप है कि यह हमलावर मुस्लिम समुदाय के पक्ष में वहा से नारे लगाते हुए भागे। इनमे से एक हमलावर की स्कूटी वहां छूट गई, जिसे इस दौरान घटना से गुस्साए विवि के छात्रों ने ही तोड़ डाला। इन छात्रों ने ही गंभीर रूप से घायल अमन को नजदीकी श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल भी पहुंचाया। उधर, घटनास्थल पर जमा विवि के छात्रों ने इस हमले के विरोध में जमकर हंगामा किया, जिससे लालपुल-कारगी मार्ग पर लगभग जाम लग गया। इस सूचना पर पटेल नगर कोतवाली पुलिस वहा मौके पर पहुंची और छात्रों व स्थानीय दुकानदारों से इन हमलावरों के संबंध में पूछताछ भी की। इस दौरान पुलिस ने वहा खाली प्लाट और आसपास की गलियों में भी काफ़ी तलाश की, लेकिन कोई हमलावर उनके पकड़ में नहीं आ सका।दूसरी तरफ, इस घटना की सूचना धीरे-धीरे पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। वहा पर भारी संख्या में विवि के छात्र व हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे व पुलिस को तत्काल ही हमलावरों को गिरफ्तार करने की चेतावनी भी दी। हिंदू संगठनों ने वहा मुस्लिम विरोधी नारे भी लगाए और हमलावरों से जुड़े मुस्लिम क्षेत्र गांधीग्राम व कारगीग्रांट में जाकर भी हंगामे का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर मौके पर रोक लिया।
I hope @pushkardhami ji is seeing what is happening in our state. Is it a curse to be a hindu in Devbhumi?
Aman Bhandari was attacked by a group of Muslims and received 27 stitches on his head. Is it wrong to speak about Hindus on social media?
needs Yogi ji's Bulldozer. https://t.co/FA7ANUb9jC pic.twitter.com/wFZP4jMJHH
— ABHISHEK SEMWAL (@Abhiisshhek) July 28, 2023
घटना के बाद से ही इलाके में फैला तनाव
यह मामला सांप्रदायिक तनाव का होता देख वहा पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी सीओ सदर पंकज गैरोला और निरीक्षक पटेल नगर कोतवाली सूर्यभूषण नेगी को आसपास के सभी थाने-चौकियों से भी पुलिस बल अस्पताल व इस पूरे क्षेत्र में तैनात करने के आदेश दिए। इन हमलावरों की तलाश में पुलिस की लगभग आधा दर्जन टीमें गठित की गई हैं, जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने अब घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें से कुछ हमलावरों के चेहरे कैद भी बताए जा रहे हैं।वहीं, अस्पताल में भर्ती घायल अमन भंडारी की स्थिति में भी देर रात कुछ सुधार बताया गया। इससे हिंदू संगठनों के आक्रोश और माहौल तनावपूर्ण होने के बाद से अस्पताल के बाहर व पटेलनगर औद्योगिक क्षेत्र में भी पीएसी तैनात कर दी गई है, जबकि इन सभी हमलावरों की तलाश में देर रात तक कई जगह दबिश जारी थी। घायल छात्र अमन की बहन अनामिका की ओर से भी अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध पटेल नगर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहा पर भीड ने मुस्लिम तीमारदार पर उतरा अपना गुस्सा
श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में ही एक मुस्लिम तीमारदार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के इस विरोध व आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। ये सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जब मुस्लिम समुदाय के विरोध में वहा नारेबाजी कर रहे थे तो उक्त तीमारदार वहां आकर के खड़ा हो गया। जिससे वहा गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उसे ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने किसी तरह से उसे बचाया और उसे भीतर ले गई।
इस घटना के बाद से पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
पटेल नगर औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस की कार्यशैली भी कई सवाल उठ रहे हैं। चुके यातायात जाम तो यहां एक बड़ी समस्या है ही, लेकिन तीन बड़े शैक्षिक संस्थान व दर्जनों औद्योगिक इकाइयां यहां होने के बावजूद यहां की कानून-व्यवस्था हमेशा से ही सवालों में रही हैं। अक्सर यहां छात्रों में भी विवाद सामने आते हैं, जो की कई बार बड़ा रूप ले लेते हैं। इसके बावजूद पुलिस न कभी इस क्षेत्र में तैनात रहती है, न ही वह अच्छे से गश्त करती है। आरोप है कि गुरुवार को हुई इस घटना में भी पुलिस करीब एक घंटे की देरी से ही घटनास्थल पर पहुंची।
यह पूरा मामला यहां से शुरू हुआ था
पुलिस की माने तो, यह पूरा विवाद की शुरुआत करीब अभी से दो माह पूर्व हुई थी, जब अमन ने एक इंटरनेट मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के विरोध में ही कुछ टिप्पणी की थीं। तब यह विवाद एसएसपी कार्यालय तक पहुंचा और एसएसपी ने दोनों पक्षों को वहा पर समझाकर स्थिति संभाल ली। अमन ने भी अपनी उस टिप्पणी को इंटरनेट मीडिया से हटा लिया था। आरोप है कि इसके बावजूद भी कुछ मुस्लिम युवक अमन से इस मामले में रंजिश रख रहे थे। गुरुवार का यह घटनाक्रम भी इसी विवाद से जुड़ा हुआ होना सामने आया है।
इस मामले में ही देर रात पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
इस छात्र पर हुए हमले के मामले में ही पुलिस ने देर रात को चार लोगों को अपनी हिरासत में लिया। इनमें से एक आरोपित, जबकि तीन आरोपितों के ही स्वजन हैं। वहीं पुलिस की दबिश लगातार जारी रही है। इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित भी की गई हैं। इसके अलावा आरोपितों का मोबाइल फोन की लोकेशन भी अब पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है।
इस समय घायल छात्र की हालत में कुछ सुधार हुआ है
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में ही भर्ती अमन भंडारी की हालत में अभी सुधार है। लेकीन वह चिकित्सक की निगरानी में ही है। यह पूरा मामला शांत होने के बाद अस्पताल में जमा हुए हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने घरों को लौट गए हैं। अस्पताल के बाहर की स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है।