रातोंरात फेमस हुई सीमा हैदर, सीमा हैदर के नाम से शुरु हुई ठगी.

0
527

Table of Contents

आजकल सोशल मीडिया और न्युज पर बस एक खबर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है अंजू और सीमा हैदर की लव स्टोरी की. आज समय में सीमा हैदर  और अजूं के नाम से कोई व्यक्ति अनजान नहीं है पाकिस्थान से आई सीमा भारत ,औऱ भारत से पाकिस्थान गई अंजू.आपको बता दे कि रातोंरात फेमस होने के बाद अब शातिर सीमा के नाम औऱ फोटो का ठगी में इस्तेमाल कर रहे है
ठगी का क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के मुताबिक बता दे कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सीमा हैदर के नाम से हुई ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में दो युवक शामिल बता जा रहा कि यहां रहने वाले यूनिस चिंगारा और यूनिक त्यागी नाम के दो युवकों के पास सीमा हैदर के नाम से फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। फोटो भी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की थी। दोनों युवकों को लगा कि सही अकाउंट है। इसके बाद युवकों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। आरोप है कि इसके बाद दोनों के पास फेसबुक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि सीमा हैदर के बच्चों की तबीयत खराब है। मदद के लिए 10,000 रुपये की सहायता कर दें। शातिर ठगों की चाल को समझते हुए दोनों युवकों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है। और पुलिस इसकी जांत पड़ताल में लग गई है और वही हापुड़ के  सीओ (साइबर क्राइम स्तुति) सिंह ने कहा कि साइबर ठग नए-नए रास्ते निकाल कर ठगी कर रहे हैं। जागरूकता ही ठगी का शिकार होने से बचा सकती है। उन्होंने अपील की है कि फोन पर किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और न ही किसी भी अनजान शख्स के खाते में रुपये ट्रांसफर करें। आज कल अनजान व्यक्ति के बहुत फोन आते है और दोस्त बनकर झुटी कहानी सुना कर पैसे मांगते है                                       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here