गाजियाबाद के नंदग्राम में व्यक्ति के ऊपर लगा 66 लाख की ठगी का आरोप !

0
382
गाजियाबाद के नंदग्राम में व्यक्ति के ऊपर लगा 66 लाख की ठगी का आरोप !

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के  नंदग्राम मे एक व्यक्ति ने दुसरे व्यक्ति के ऊपर 66 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है यह घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र में व्यक्ति ने केस दर्ज कराया है बता दे कि  व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर माल देने के बदले 66 लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

क्या है पूरा मामला

बता दे कि नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति नें ठगी के उपर एक मामला दर्ज कराया है वह व्यक्ति नंदग्राम ब्रजनगरी का निवासी  है उसका नाम सलीम मलिक है उसने बताया कि उनकी मेरठ की एक कंपनी से स्क्रैप बेचने के लिए तीन साल पहले समझौता हुआ था। आरोप है कि कंपनी ने उनके 6 लाख रुपये ले लिए और स्क्रैप माल नहीं दिया। बीच में जो समझौता हुआ, उसके जो चेक दिए थे, वह भी बाउंस हो गए। रकम मांगने पर आरोपी अब उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मामले में सलीम मलिक, अरशद अजहर निवासी रामबाग कॉलोनी नौचंदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग युवकों से लाखों रुपये ठगी का आरोप लगाते हुए मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और नदंग्राम पुलिस आरोपी का पता करने में जुट गई है । कोर्ट का साफ-साफ ओडर आया है कि आऱोपी को जल्दी से जल्दी पकड़े और उसको कड़ी से कड़ी सजा सुनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here