Ainnews1.Com : एकता कपूर का सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ जब पहली बार टीवी पर ऑन एयर हुआ तो अनुराग और प्रेरणा के अलावा जिस नाम के सबसे ज्यादा चर्चे हासिल किये वो कोमोलिका का ही था. इस रोल को पर्दे पर निभाने के लिए उर्वशी ढोलकिया ने अपनी पूरी जान लगा दी थी. इस रोल ने उर्वशी की ऐसी किस्मत बदली कि वो और उनकी पॉपुलैरिटी की ऊंचाइयों पर पहुंच गईं. लेकिन हाल ही में उर्वशी ने खुलासा किया जिसे जानकर आप बेहद हैरान रह जाएंगे.उर्वशी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में उसे काम ना मिल पाने का जिक्र किया. उर्वशी ने बातचीत में कहा- ‘एक टाइपकास्ट रोल करने की वजह से काम मिलने में अभी बहुत काफी दिक्कतें हो रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ज्यादातर सीरियल्स में नकारात्मक भूमिका ही निभाई है इसलिए अब कोई भी उन्हें पॉजिटिव किरदार का ऑफर ही नहीं देता. मेरी इमेज लोगों के बीच एक निगेटिव एक्ट्रेस की बन चुकी है. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है मानती हूं कि ये मेरी अपनी यूएसपी है. लेकिन उम्मीद है कि किसी दिन मुझे कोई और किसी नजरिए से भी देखेगा.’ उर्वशी ढोलकिया को टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 38 साल लगभग हो गए हैं.
लेकिन अभी भी उन्हें काम मिलने में काफ़ी दिक्कत हो रही है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे अब भी काम पाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ता है. मुझे टाइपकास्ट होने की वजह से ही ये सारी दिक्कत है. ये एक समस्या है.’उर्वशी ढोलकिया ने ‘श्रीकांत’ टीवी सीरियल में राजलक्ष्मी का रोल निभाया था.
इसके बाद ‘देख भाई देख’, ‘जमाना बदल गया’, ‘वक्त की रफ्तार’ और ‘शक्तिमान’ में भी नजर आईं. लेकिन पहचान ‘कभी सौतन कभी सहेली’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से ही मिली. उर्वशी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 6’ की विनर भी रही हैं.